Advertisement
शुद्ध पेयजल के लिए तृणमूल का प्रदर्शन
बर्नपुर : आसनसोल साउथ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने इलाके में प्रदूषित जल वितरण के मुद्दे पर मंगलवार को टाउन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और सेल आईएसपी के डीजीएम (टीएस) अनुपम राय को ज्ञापन सौपा. साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल अध्यक्ष सह एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद भरत दास, पार्षद जफर अली खान, […]
बर्नपुर : आसनसोल साउथ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने इलाके में प्रदूषित जल वितरण के मुद्दे पर मंगलवार को टाउन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और सेल आईएसपी के डीजीएम (टीएस) अनुपम राय को ज्ञापन सौपा. साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल अध्यक्ष सह एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद भरत दास, पार्षद जफर अली खान, पार्षद विनोद यादव, पार्षद संध्या दास, बबन ठाकुर आदि उपस्थित थे. एमएमआईसी श्री ठाकुर ने कहा कि टाउन विभाग द्वारा इलाके में गंदे पेयजल आपूर्ति को रोकने तथा इलाके में साफ-सफाई के मुद्दे को लेकर टाउन विभाग डीजीएम श्री राय को ज्ञापन सौंपा गया.
श्री राय ने मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. एमएमआई सेनेटरी श्री ठाकुर ने कहा कि बीते दिनो टाउन विभाग के फिल्टर के कुंए में गंदगी तथा प्रदूषण के कारण बहुत सी मछलियां मर गयीं. इसे लेकर टाउन अधिकारियों को कुएं को साफ करने का आग्रह किया गया. इसके उपरांत भी टाउन सर्विस प्रबंधन ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. इस कारण इलाके के हजारों लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड रहा है. इलाके में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है.
टाउन विभाग के रिर्जवर से बर्नपुर टाउन, रांगापाडा, न्यू टाउन आदि कई इलाकों में पेयजल वितरण होता है. गर्मी के मौसम में वैसे ही पानी की किल्लत रहती है. फिल्टर के कुंए के प्रदूषित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रबंधन इस दिशा में भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके फलस्वरूप आंदोलन का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधन की ओर से कोई साकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन तेज किया गया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement