19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च माध्यमिक में भी पूर्व मेदिनीपुर का उत्कृष्ट प्रदर्शन

हल्दिया : उत्तीर्ण प्रतिशत के लिहाज से माध्यमिक में राज्य के जिलों में पहला स्थान हासिल करने के बाद पूर्व मेदिनीपुर ने उच्च माध्यमिक में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उत्तीर्ण प्रतिशत के लिहाज से उसने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है. रैकिंग को देखें तो उच्च माध्यमिक में राज्य भर में दूसरे, पांचवें, नौवें […]

हल्दिया : उत्तीर्ण प्रतिशत के लिहाज से माध्यमिक में राज्य के जिलों में पहला स्थान हासिल करने के बाद पूर्व मेदिनीपुर ने उच्च माध्यमिक में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उत्तीर्ण प्रतिशत के लिहाज से उसने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है. रैकिंग को देखें तो उच्च माध्यमिक में राज्य भर में दूसरे, पांचवें, नौवें तथा दसवें स्थान पर पूर्व मेदिनीपुर के ही विद्यार्थी हैं.
राज्य भर में दूसरा स्थान तमलुक हैमिल्टन हाई स्कूल के छात्र रितिक साऊ ने हासिल किया है. उसे 493 नंबर मिले हैं. भविष्य में वह डॉक्टर बनना चाहता है. खेलकूद के अलावा उसे डिटेक्टिव किताबें पढ़ने का भी शौक है. पांचवा स्थान कोलाघाट केटीपीपी हाई स्कूल के सौभिक रंजन माइती ने हासिल किया है. उसे 489 नंबर मिले हैं. भविष्य में वह केमिस्ट्री में शोध करने का इच्छुक है. उसका प्रिय खेल फुटबॉल है.
जिले के ही डिमारी हाई स्कूल ने इस वर्ष अच्छा प्रदर्शन किया है. स्कूल के प्रधान शिक्षक शंभुनाथ पांजार ने बताया कि नौवां व 13वां स्थान स्कूल के परीक्षार्थियों ने हासिल किया है. स्कूल के 220 छात्रों ने इस वर्ष परीक्षा दी थी. इसमें 200 विद्यार्थी उत्तीरण हुए हैं. डिमारी हाई स्कूल के सोमेन माझी ने राज्य भर में नौवां स्थान हासिल किया है. उसे 482 नंबर मिले हैं.
वह दिन में छह से सात घंटे पढ़ाई करता था. उसे पढ़ाई के अलावा संगीत और चित्रकारी पसंद है. वह यादवपुर विश्वविद्यालय में पढ़ने का इच्छुक है. उसका लक्ष्य एस्ट्रो फिजिक्स विषय में पढ़ाई करना है. भविष्य में वह वैज्ञानिक बनना चाहता है. तमलुक के हैमिल्टन हाई स्कूल के रोहित बेरा ने राज्य में 10वां स्थान हासिल किया है. उसे 481 नंबर मिले हैं.
भविष्य में वह डॉक्टर बनना चाहता है. राज्य में दूसरा स्थान हासिल करने वाले रितिक साऊ ने नीट की परीक्षा में भी देश भर में 13वां तथा राज्य भर में पहला स्थान हासिल किया है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी फोन पर उसे बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें