Advertisement
आसनसोल नगर निगम की पेंशन स्कीम के लिए वसूली, छापेमारी
आसनसोल : वार्ड संख्या 24 में नगर निगम के पेंशन फॉर्म के बदले जरूरतमंदों से रूपये वसूले जाने के विरोध में निगम के टीम सदस्यों द्वारा कसाई मोहल्ला लाल चौक में की गयी छापेमारी में मुखय अभियुक्त अब्दूल हलिम खान भागने में सफल रहा. अब्दूल हलिम खान रेलपार स्थित आसनसोल नार्थ हेडिकैड वेलफेयर सोसाईटी के […]
आसनसोल : वार्ड संख्या 24 में नगर निगम के पेंशन फॉर्म के बदले जरूरतमंदों से रूपये वसूले जाने के विरोध में निगम के टीम सदस्यों द्वारा कसाई मोहल्ला लाल चौक में की गयी छापेमारी में मुखय अभियुक्त अब्दूल हलिम खान भागने में सफल रहा. अब्दूल हलिम खान रेलपार स्थित आसनसोल नार्थ हेडिकैड वेलफेयर सोसाईटी के संस्थापक हैं और दिव्यांगों के लिए सेवामूलक कार्य आयोजित करते हैं.
टीम सदस्यों ने वहां से कई फाईल, नगर निगम के भरे हुए पेंशन फॉर्म बरामद किये गये. स्थानीय पार्षद वशीमुल हक ने कहा कि मामले की शिकायत चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एवं बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर से की है.
पार्षद श्री हक ने कहा कि नगर निगम के बोर्ड की बैठक में मेयर जितेंद्र तिवारी ने निगम के प्रत्येक पार्षद से उनके वार्ड के 50 जरूरतमंदों को पेंशन दिये जाने की घोषणा की. प्रत्येक पार्षद को निगम मुखयालय से पेंशन फॉर्म आवंटित कर जल्द से जल्द निगम में जमा कराने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने कहा कि हलिम ने सोमवार को पेंशन फॉर्म भरने को लेकर वाहन से माईकिंग भी की थी.
हलिम और उसके कुछ सहयोगी उनके वार्ड अंतर्गत कसाई मोहल्ला लाल चौक के निकट एक मकान को कार्यालय बनाकर स्थानीय लोगों से पेंशन फॉर्म भरवा रहे थे और बदले में लोगों से 30 से 40 रूपये ले रहे थे. उन्होंने कहा कि नियमानूसार पेंशन फॉर्म के आवंटन,भरने और निगम मुख्यालय में जमा करने का अधिकार सिर्फ स्थानीय पार्षद को ही है. उन्होंने कहा कि हलिम पेंशन फॉर्म के बदले कई इलाकेवासियों से अवैध रूप से उगाही कर रह हैं और इससे उनकी बदनामी हो रही है. उन्होने कहा नगर निगम जांच कमेटी गठित कर किस अधिकार से लोगों से पेंशन फॉर्म भरवा रहे हैं. इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए.
चेयरमैन श्री चटर्जी ने कहा कि जहांगीरी मोहल्ला टीआइसी के पोस्ट प्रभारी से मामले की मौखिक शिकायत और जांच का आग्रह किया गया है. बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने कहा कि मामले की सूचना मिली है. परंतु किसी इलाकेवासी ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है. लिखित शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.अब्दूल हलिम खान ने कहा कि वह वर्षोँ से दिव्यांगों के विकास और अधिकारों के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते आये हैं.
उन्होंने कई बेसहारा ओर लाचार दिव्यांगों को शिविर और सेमिनार आयोजित कर व्हील चेयर, बैशाखी, सिलाई मशीन देकर स्वनिर्भर बनाने का काम किया है. कुछ लोग उनके सामाजिक कार्योँ और इलाके में हो रहे उनके सुनाम को स्विकार नहीं कर पा रहे हैं और मनगढंत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे बोरो चेयरमैन अनिमेष दास के पास से कुछ अलग योजनाओं के फॉर्म लाये थे. उन्होंने ने किसी से रूपये लेने की बात से पूरी तरह से इंकार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement