आसनसोल : बीबी कॉलेज स्नातक स्तरीय हिंदी शिफ्ट के 31 जनवरी के प्रश्न पत्र लिक होने के मुददे पर केएनयू के कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती की अध्यक्षता में मंगलवार को केएनयू के प्रशासनिक भवन में विभागीय बैठक हुई. कुलपति डॉ चक्रवर्ती ने परीक्षा नियंत्रक विभाग के अधिकारियों को भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने देने एवं परीक्षा एवं प्रश्न पत्र से संबंधित मुददों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये.
Advertisement
स्थगित नहीं होगी आज की परीक्षा, बदलेंगे प्रश्न
आसनसोल : बीबी कॉलेज स्नातक स्तरीय हिंदी शिफ्ट के 31 जनवरी के प्रश्न पत्र लिक होने के मुददे पर केएनयू के कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती की अध्यक्षता में मंगलवार को केएनयू के प्रशासनिक भवन में विभागीय बैठक हुई. कुलपति डॉ चक्रवर्ती ने परीक्षा नियंत्रक विभाग के अधिकारियों को भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने देने […]
कुलपति डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि प्रश्न पत्र लिक होने एवं अन्य मुददों पर केएनयू में बुधवार को बड़े स्तर पर बैठक बुलाई गयी है. प्रश्न पत्र मामले में लगातार हो रहे त्रुटियों से विश्वविद्यालय की छवि प्रभावित होने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी वहन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर से प्रश्न पत्र नहीं छापे जाते हैं. यह दूसरे माध्यम से किया जाता है. उन्होंने प्रश्न पत्र में हो रही त्रुटियों के लिए प्रिंटिंग प्रेस को कसूरवार बताते हुए आगे इसकी पुनरावृत्ति न होने देने का आश्वासन दिया. उन्होंने 31 जनवरी को ही निर्धारित पेपर की परीक्षा होने की बात कहते हुए प्रश्न पत्रों में जरूरी बदलाव की बात कही.
ज्ञात हो कि काजी नजरूल विश्वविद्यालय के अधीनस्थ बीबी कॉलेज हिंदी शिफ्ट तृतीय सेमेस्टर के शनिवार को परीक्षा के दौरान 31 जनवरी को होने वाले परीक्षा ‘द मेकिंग ऑफ इंडियन फोरेगA पॉलिसी’ के प्रश्न पत्र भी छाप दिये गये थे. जबकि शनिवार को इतिहास कोर पेपर ‘द कोलोनियल इंपेक्ट आन इंडियन इकॉनोमी एंड सोसाईटी’ की परीक्षा होनी थी. इसी पेपर के परीक्षा प्रश्न पत्र के साथ 31 जनवरी के पेपर के प्रश्न पत्र छापे जाने से अचंभित हिंदी शिफ्ट के परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों से इसका प्रतिवाद किया था. परीक्षार्थियों ने इसका जमकर विरोध करते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन पर हिंदी शिफ्ट के स्टूडेंटस के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया था.
बीबी कॉलेज से छात्रों की सूची मांगी केएनयू ने
इतिहास के पेपर लिक होने पर कुलपति ने की अधिकारियों संग बैठक
मामले को गंभीरता से लेते हुए फटकार लगायी संबंधित अधिकारियों को
भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने का दिया आश्वासन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement