9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की आलोचना, मंत्री मलय को सौंपा जायेगा ज्ञापन

आसनसोल : रेलपार आजाद बस्ती स्थित कसाई खाना के निकट मवेशियों के अवशेषों से निकलने वाले दुर्गंध के विरोध में कल्याणपुर हाउसिंग स्थित मेला बुढ़ी मंदिर के समक्ष कल्याणपुर हाउजिंग संलगA इलाकों के निवासियों व क्लबों के प्रतिनिधियों ने रविवार को बैठक की. इसमें इसके स्थायी समाधान की मांग की गयी. संकेत दास, राणा विश्वास, […]

आसनसोल : रेलपार आजाद बस्ती स्थित कसाई खाना के निकट मवेशियों के अवशेषों से निकलने वाले दुर्गंध के विरोध में कल्याणपुर हाउसिंग स्थित मेला बुढ़ी मंदिर के समक्ष कल्याणपुर हाउजिंग संलगA इलाकों के निवासियों व क्लबों के प्रतिनिधियों ने रविवार को बैठक की. इसमें इसके स्थायी समाधान की मांग की गयी. संकेत दास, राणा विश्वास, सुशांत सिंहराय, श्यामल सिन्हा, निताई दां, तारापद दां, उत्तम दां, शायन चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.
स्थानिय निवासियों ने कहा कि विगत चार महीनों से रेलपार कसाई खाना के निकट से आने वाले भीषण दुर्गंध से कल्याणपुर हाउसिंग, अनन्या कंप्लेक्स, रोहिनाडीह ग्राम, कुमारपुर ग्राम, अपकार गार्डेन के कुछ आवासीय हिस्से, विवेकानंद पार्क, करूणामयी अपार्टमेंट, श्रीनगर सहित कई इलाकों में रह रहे चालिस हजार से ज्यादा लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. संध्या पांच से रात 11 बजे तक भीषण दरुगध से घरों से बाहर निकलना मुश्किल है. कल्याणपुर में काली पूजा के दौरान आयोजित खिचड़ी भोज में भीषण दरुगध से सैकड़ों लोग अस्वस्थ हो गये. अतिथियों तथा बाहर से आनेवाले पारिवारिक सदस्य भी परेशान हो जल्दी लौट रहे हैं.
श्री विश्वास ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रभावित इलाकों के लोगों के प्रत्येक घर जाकर जनहस्ताक्षर कराया जायेगा. तीन नवंबर से सुकांत मैदान में आयोजित होने वाले आसनसोल उत्सव 2017 के उद्घाटन के दिन कल्याणपुर हाउसिंग के प्रभावित लोग राज्य के श्रम एवं विधि मंत्री को ज्ञापन सौंप कर मामले में हस्तक्षेप करने और स्थायी समाधान की मांग करेंगे. प्रशासनिक अधिकारी शिकायत करने के बाद भी उदासीन बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें