Advertisement
बांकुड़ा : हत्या के आरोप में पूर्व विधायक गिरफ्तार
अदालत ने भेजा हिरासत में, एक नवंबर को पुन: होगी पेशी गुटीय संघर्ष कराने के बाद हत्या का दिया था आदेश बांकुड़ा : तालडांगरा थाना अन्तर्गत ढेमनामारा ग्राम इलाके में मोहम्मद मल्लिक नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप मे तालडांगरा पुलिस ने विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोरंजन पात्र को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी […]
अदालत ने भेजा हिरासत में, एक नवंबर को पुन: होगी पेशी
गुटीय संघर्ष कराने के बाद हत्या का दिया था आदेश
बांकुड़ा : तालडांगरा थाना अन्तर्गत ढेमनामारा ग्राम इलाके में मोहम्मद मल्लिक नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप मे तालडांगरा पुलिस ने विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोरंजन पात्र को गिरफ्तार किया है.
मुख्य आरोपी याकूत खान उर्फ भादू के बयान पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने घटना को अंजाम देने के बाद याकूत उड़ीसा भाग गया था. तफ्तीश के दौरान पुलिस ने उसे उड़ीसा के मयूरभंज बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया था. याकूत ने पुलिस को बताया कि पूर्व विधायक मनोरंजन ने गुटीय संघर्ष के दौरान एक, दो लाशें गिराने का आदेश दिया था.
उनके आदेश पर ही जान मोहम्मद मल्लिक की हत्या की गयी थी. पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के साथ ही घटना में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शनिवार को आरोपी पूर्व विधायक को खातड़ा सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उनकी जमानत नामंजूर कर हिरासत में भेज दिया. उन्हें एक नवंबर को पुन: अदालत में पेश किया जायेगा. बांकुड़ा एसपी सुखेन्दु हीरा ने कहा कि आरोप के आधार पर मनोरंजन पात्र को गिरफ्तार किया गया है. घटना से जुड़े होने का सुबूत भी मिला है. अभी तक मामले में 11 लोगों कीगिरफ्तारी हो चुकी है.
ट्रक की चपेट में आकर चालक की मौत
बर्दवान. गलसी बाजार के नजदीक दुर्गापुर एक्सप्रेस हाइवे पर ट्रक का चक्का बदल रहे चालक को एक अन्य ट्रक ने चपेट में ले लिया. गंभीर अवस्था में उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया.
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक का नाम सुजीत कुमार विश्वास (30) बताया है. वह उत्तर 24 परगना के गाईघाटा थाना के चंदपाड़ा का निवासी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement