Advertisement
विश्वनाथ को दिया मेयर बनाने का प्रस्ताव
दुर्गापुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक दिलीप घोष ने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम चुनाव में सत्ताशीन पार्टी तृणमूल के पक्ष में सक्रिय हर पुलिस अधिकारियों को उनकी गतिविधियों का जबाब देना होगा. वे गुरूवार को बेनाचिति स्थित पांच माथा मोड़ के समीप पार्टी के स्तर से आयोजित चुनावी जनसभा को […]
दुर्गापुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक दिलीप घोष ने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम चुनाव में सत्ताशीन पार्टी तृणमूल के पक्ष में सक्रिय हर पुलिस अधिकारियों को उनकी गतिविधियों का जबाब देना होगा. वे गुरूवार को बेनाचिति स्थित पांच माथा मोड़ के समीप पार्टी के स्तर से आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने तृणमूल एवं विरोधियों पर जोरदार हमला किया तथा पुलिस व प्रशासन को जमकर खिंचाई करते हुए सत्ताशी न तृणमूल के पक्ष में सक्रिय रहने का आरोप लगाया. श्री घोष ने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम चुनाव के भाजपा प्रत्याशियों को तृणमूल नेता पुलिस भेजकर डराने-धमकाने का काम कर रहे है. प्रशासनिक अधिकारी उसके पक्ष में सक्रिय हैं. ऐसे अधिकारियों से सही समय आने पर पार्टी पूरा हिसाब लेगी. उन्होंने कहा कि आगामी संसदीय चुनाव के बाद राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की ही सरकार बनेगी.
तृणमूल की दलाली करने वाले पुलिस अधिकारियों को छिपने का भी मौका नहीं दिया जायेगा. एक एक पुलिस कर्मियों को हिसाब देना होगा. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी का यह काम नहीं होता कि चुनाव में किसी खास पार्टी के लिए कार्य करें. यह कार्य कार्यकत्र्ताओं का होता है. लेकिन दुर्गापुर नगर निगम चुनाव में शासक दल पुलिस का इस्तमाल कर भाजपा प्रत्याशियों एवं समर्थकों को विभिन्न तरीकों से प्रचार करने के लिए रोक रहा है.
35 तृणमूल समर्थक महिला हुई शामिल
सभा के दौरान 21 नंबर वार्ड की नेत्री एस सरकार के नेतृत्व में 35 महिलाओं ने तृणमूल का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. उन्हें पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष श्री घोष ने पार्टी का झंडा थमा कर उन्हें सदस्यता दी. उन्होंने कहा कि जुझारु और ईमानदार महिलाओं का संगठन में स्वागत है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी विधायक विश्वनाथ पाडियाल के लिए भाजपा का दरवाजा अब भी खुला है. उन्होंने कहा कि विश्वनाथ क्यों बार-बार पार्टी बदलकर अपने दामन को गंदा करने में लगे हुए है. भाजपा की सीधी लाइन में शामिल हो जाइये. कहीं ऐसा न हो कि निर्णय लेने में देर हो जाये तथा जो भी सम्मान बचा हुआ है, वह भी खत्म हो जाये. उन्हें मेयर बनाने का कार्य भाजपा ही कर सकती है. तृणमूल का साथ देकर उनका सम्मान मिट जायेगा.
पार्टी प्रत्याशियों के साथ शहर के पांच से ज्यादा रोड शो में उन्होंने भागीदारी की. बेनाचिति अंचल के प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ाने के लिए बाजार के रोड शो में शामिल हुए एवं जनता को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement