आसनसोल. आसनसोल सदर महकमा सह अतिरिक्त जिलाशासक प्रलय राय चौधरी ने सूचना व संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ ‘एकताई संप्रीति’ उत्सव के आयोजन के मुद्दे पर शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. जिसमें डीआइसीओ समाप्ति दत्त सहित कई अधिकारी शामिल थे.
डीआइसीओ सुश्री दत्त ने कहा कि उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गयी. जिसके तहत जिला कार्यालय की ओर से विभिन्न संस्थानो को आमत्रित किया जायेगा. त्रिदिवसीय कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी गयी. 18 जून को परिमल भट्टाचार्या तथा राजश्री बनर्जी का संगीत प्रस्तुति होगी.
दाजिर्लिंग के प्रणीप लामा के का मारूति नृत्य होगा. आसनसोल के काजी नजरूल विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. उषाग्राम गर्ल्स हाइ स्कूल, नेपालीपाडा हिंदी हाइ स्कूल (दुर्गापुर), दुर्गापुर गर्वमेंट कॉलेज, संत मेरी गोराटी गल्र्स हाइ स्कूल के स्टूडेंट्स का प्र्दशन होगा. साथ ही रूद्र प्रसाद चक्रवर्ती का कविता आवृति होगी. 19 जून को संगीत सुतपा भट्टाचार्या, आवृति सतीनाथ मुखर्जी, वाउल गान नदिया जिले के तुलिका मंडल तथा गंगाधर मंडल प्रस्तुत करेगे. गांधी मेमोरियल गल्र्स हाइ स्कूल (रानीगंज), बोरिंगभांगा हाइ स्कूल (जामुड़िया), रानीगंज गल्र्स कॉलेज, वासंती देवी गोयनका विद्यामंदिर (रानीगंज), हीरापुर एसीटी गल्र्स हाइ स्कूल, बर्नपुर रिवर साइड स्कूल की नृत्य संगीत प्रस्तुत किया जायेगा. 20 जून को संगीत आलोक राय चौधरी तथा शहाबुद्दीन वेतार प्रस्तुत करेंगे. पुरूलिया के अनिक महतो व ग्रुप के छाव नृत्य प्रस्तुत करेगे. तीसरे दिन बर्नपुर गर्ल्स हाइ स्कूल, शांतिनगर विद्या मंदिर (व्यॉयज एंड गल्र्स), उमारानी गोराई एमके गल्र्स हाई स्कूल, श्री गुरूनानक गल्र्स हाई स्कूल, आर्य कन्या उच्च विद्यालय के स्टूडेट्स भी अपनी कला का प्र्दशन करेंगे. अभिरूपा दत्त कविता आवृति प्रस्तुत करेंगी. विभिन्न प्रतियोगिताओ के परिणाम की घोषणा की जायेगी. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
उन्होने कहा कि श्री राय चौधरी ने शुक्रवार को सभी ब्लॉक अधिकारियो, ग्राम पंचायत पंच तथा पार्षदो को कार्यक्रम का आमंत्रण भेजने का निर्देश दिया गया.
पुस्तकालय निरीक्षण का आग्रह: आसनसोल. नगर निगम मुख्यालय में निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी को बोरो चेरमैन गुलाम सरवर एवं पार्षद नसीम अंसारी ने सम्मानित किया. श्री सरवर ने कहा कि उन्होंने निगम आयुक्त से रेलपार इलाको में कंपटीटीव लाइब्रेरियों का निरीक्षण करने का आग्रह किया. रेलपार में कई प्रतियोगी लाइब्रेरी हैं जिनमें बहुत से मेधावी स्टूडेंटस शिक्षाप्रद विषयों एवं नौकरियों से संबंधित किताबों एवं विषय वस्तुओं का पठन करते हैं.