बांकुड़ा मिशन गर्ल्स स्कूल पर सरकारी फरमान की अनदेखी करने का लगाया आरोप
पुिलस ने संगठन के सात सदस्यों को िलया िहरासत में
बांकुड़ा. दसवीं का परिणाम आने के बाद जिले के प्रत्येक स्कूलों में दािखले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बुधवार को बांकुड़ा मिशन गर्ल्स स्कूल में दािखला प्रक्रिया के दौरान छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ ने सरकारी सर्कुलर की अनदेखी कर अतिरिक्त फीस वसूले जाने का आरोप लगाते हुये हंगामा िकया. स्थिति बिगड़ती देख स्कूल प्रबंधन ने पुिलस को सूिचत िकया गया. खबर पाकर पुिलस वहां पहुंची और दाखिला कार्य में बाधा देने के आरोप में संगठन के सात सदस्यों को पकड़कर थाने ले गयी.
ऑल इंिडया डीएसओ के िजला अध्यक्ष सादीरुद्दीन भुइयां ने कहा िक राज्य सरकार ने फीस को लेकर जो सर्कुलर जारी िकया है, उसका विद्यालय में उल्लंघन िकया जा रहा है. प्रबंधन मनमाना फीस वसूल रहा है. लैब संबंधित विषयों के िलये 295 रुपये तथा बाकी के लिये 250 रुपये राज्य सरकार ने िनर्धािरत िकया है. लेिकन िवद्यालय में 1200 रुपये से अिधक रािश ली जा रही है. संगठन ने इसका िवरोध िकया तो प्रबंधन ने दबदबा दिखाते हुये पुलिस बुला ली. पुिलस बेवजह सात सदस्यों को पकड़ कर थाने ले गयी.
बांकुड़ा मिशन गर्ल्स स्कूल की प्रधानाध्यापिका अविजिता चौधरी ने कहा िक सर्कुलर सरकारी स्कूलों के िलये हैं. गवर्नमेंट एडेड स्कूल उसके िनयमों के दायरे में नहीं आते हैं. इसी कारण लैब संबंधित विषयों के िलये 1265 रुपये लिये जा रहे हैं. स्कूल प्रबन्धन कमिटी के िनर्णय के अनुसार ही फीस ली जा रही है. अभिभावकों ने भी कोई आपत्ति नहीं िदखाई है. लेिकन डीएसओ ने हंगामा खड़ा कर िदया. भरती के कार्य में बाधा उत्पन्न की. इस कारण पुलिसया मदद ली गई.
इस बारे मे डीआई(माध्यमिक) पंकज सरकार ने कहा िक घटना के बारे में जानकारी मिली है. इससे जुड़ी अन्य जानकािरयां ली जा रही हैं. एसपी सुखेन्दु हीरा ने कहा िक स्कूल में हंगामा मचाने के आरोप में डीएओ के कुछ सदस्यो को पूछताछ के िलये पुिलस थाना लेकर गयी है.