28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नोबेल विजेता अमर्त्य सेन भूमि विवाद: विश्व भारती के खिलाफ तृणमूल पार्षदों ने निकाला मशाल जुलूस, जताया आक्रोश

विश्व भारती का दावा है कि अमर्त्य सेन ने उस 13 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है. अमर्त्य सेन के ’अनादर' के विरोध में इस बार राज्य के सत्ताधारी खेमे ने आज सोमवार को शांतिनिकेतन में मशाल लेकर जुलूस निकाला. तृणमूल पार्षदों ने विश्व भारती प्रबंधन के खिलाफ बैनर लेकर जुलूस में हिस्सा लिया.

बोलपुर (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी. विश्व भारती और नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के बीच भूमि विवाद को लेकर विश्व भारती के खिलाफ सोमवार की शाम को शांतिनिकेतन में मशाल जुलूस निकाला गया. तृणमूल ने शांतिनिकेतन के रतनपल्ली से अमर्त्य सेन के घर प्रतीची तक मशाल जुलूस निकाला. जुलूस में क्षेत्र के तृणमूल पार्षद शामिल हुए. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि विश्व भारती अधिकारियों के साथ नोबेल विजेता अर्थशास्त्री के भूमि विवाद में शुरू से ही तृणमूल कांग्रेस अमर्त्य सेन के साथ खड़ी रही है. मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी खुद जाकर अमर्त्य सेन से मिलीं. जमीन का ‘मूल दस्तावेज’ नोबेल पुरस्कार विजेता को सौंप दिया गया है, लेकिन जमीन विवाद नहीं थमा. विवाद मुख्य रूप से 13 डिसमिल जमीन का है.

विश्व भारती का दावा है कि अमर्त्य सेन ने उस 13 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है. अमर्त्य सेन के ’अनादर’ के विरोध में इस बार राज्य के सत्ताधारी खेमे ने आज सोमवार को शांतिनिकेतन में मशाल लेकर जुलूस निकाला. तृणमूल पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने विश्व भारती प्रबंधन के खिलाफ बैनर लेकर जुलूस में हिस्सा लिया. बैनर पर लिखा था, भारत रत्न अमर्त्य सेन पर विश्व भारती अधिकारियों द्वारा किए गए अपमान और बल प्रयोग का पूरजोर विरोध करता हूं. अमर्त्य सेन की विवादित भूमि को मुक्त करने की समय सीमा विश्व भारती ने दी है. नोटिस में छह मई तक जमीन खाली करने की बात कही गयी है. विश्व भारती के अधिकारियों ने अमर्त्य सेन के घर के सामने एक नोटिस भी साट दिया है.

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट: बागतुई हत्याकांड के मुख्य आरोपी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में मौत की एसआईटी जांच के आदेश

हाल ही में, सौ से अधिक प्रमुख लोगों ने विश्व भारती अधिकारियों के इस तरह के व्यवहार का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री और विश्व भारती के आचार्य नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र भेजा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हाल ही में एक बार फिर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. नवान्ना से हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने नोबेल पुरस्कार विजेता के भूमि विवाद के बारे में उन्होंने कहा कि विश्व भारती कहती है कि वे लोग अमर्त्य सेन के घर पर बुलडोजर चलाएंगे. अगर वे अमर्त्य सेन का घर तोड़ने आएंगे तो मैं वहां जाकर प्रतिवाद के लिए बैठ जाऊंगी. आज इसी परिपेक्ष्य में तृणमूल की ओर से यह मशाल जुलूस निकाल कर विश्व भारती के खिलाफ शांतिनिकेतन में प्रतिवाद जताया गया. हालांकि भाजपा खेमा ने तृणमूल द्वारा निकाले गए इस मशाल जुलूस के खिलाफ बीरभूम जिला भाजपा पार्टी उपाध्यक्ष दीपक दास ने कहा कि तृणमूल पार्षद और अन्य कार्यकर्ता चारों ओर मशाल लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमर्त्य सेन का भूमि विवाद कानूनी प्रक्रिया में है. तृणमूल उस पर मार्च कर रही है, ये ठीक नहीं है.

Also Read: पश्चिम बंगाल: बाथरूम में पानी-भरी बाल्टी में गिरकर डेढ़ साल की बच्ची की मौत, इलाके में पसरा मातम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें