सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के पत्रकार विपल्व विश्वास की रहस्यमय मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का दावा है कि एक सड़क हादसे में ही पत्रकार की मौत हुयी है. सड़क हादसे का एक चश्मदीद गवाह भी सामने आया है. इसके अलावा पुलिस ने बिपल्व की स्कूटी भी बरामद कर ली है. हांलाकि पत्रकार का कैमरा, रूपया व अन्य गायब सामान का पता पुलिस नही लगा पायी है. इस मामले को लेकर पुलिस ने दो दिशाओं में जांच शुरू की है.
मंगलवार की सुबह पत्रकार बिपल्व विश्वास की मौत का मामला सामने आने के बाद पुलिस की चहल-कदमी बढ़ गयी. इधर शहर के पत्रकारों ने भी मौत के रहस्यों का खुलासा करने के लिये पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया. जांच के बाद बुधवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी को बिपल्व विश्वास की मौत सड़क हादसे में हो गयी. न्यू जलपाइगुड़ी थाना अंतर्गत साहूडांगी के गोड़ामोर इलाके में स्थित एक राइस मिल के निकट यह सड़क हादसा हुआ था.
एक लॉरी के साथ उसके स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हुयी थी. हेलमेट ना होने की वजह से उसके सर पर गरही चोट आयी और काफी खून निकला था. राइस मिल का ही एक कर्मचारी इस हादसे का चश्मदीद है. घटना के बाद गाड़ी काफी रफ्तार से निकल गयी. राइस मिल के कर्मचारियों ने ही उसे उठाकर लाया. उसकी स्कूटी को मिल के भीतर रख दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. राइस मिल के कर्मचारियों ने ही बुरी तरह से घायल पत्रकार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा था. जबकि मृत पत्रकार के परिवार का दावा है कि 29 जनवरी को बिपल्व अपने साथ एक कैमरा व अन्य सामान लेकर किसी विवाह कार्यक्रम में फोटो लेने के लिए गया था. वह एक केबल चैनल में रिर्पोटिंग के साथ ही फोटोग्राफी का काम भी करता था.पुलिस ने राइस मिल से उसकी स्कूटी बरामद कर ली है. लेकिन उसका कैमरा व अन्य सामान का कुछ पता नहीं है.
पत्नी ने हत्या का मामला दर्ज कराया था
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पत्रकार बिपल्व विश्वास का शव उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मुर्दाघर में रखे होने की खबर मिली. इसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ संपर्क साधने के बाद एक रहस्यमय मौत का मामला सामने आया. दो दिन पहले शव मिलने के बाद भी पुलिस ने परिवार को इसकी इतल्ला नहीं की थी. जानकारी मिलने के बाद मृत पत्रकार की पत्नी पिंकी विश्वास ने हत्या का एक मामला थाने में दायर कराया था. पुलिस एक सड़क हादसे का दावा कर एक मामले की जांच शुरू कर दी है. न्यू जलपाईगुड़ी थाना प्रभारी दीपांजन दास ने बताया कि परिवार की ओर से हत्या का मामला दर्ज हुआ है. प्राथमिक जांच से यह एक सड़क हादसा का मामला है. एक चश्मदीद गवाह के साथ पुलिस को मृतक की स्कूटी भी बरामद कर ली है. पुलिस इन दोनों दिशाओं में जांच कर रही है.