खबर मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल के चार इंजनों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. इसी बीच लोगों ने घटनास्थल से आलमगीर मोल्लाह (22) नामक एक युवक को झुलसे हालत में वहां से बाहर निकाला.
वह दुकान के अंदर सिलाई का काम कर रहा था. आग में उसके चेहरे का अधिकतर हिस्सा व हाथ बुरी तरह से जल गया. घटनास्थल से उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. वहां उसकी हालत नाजुक बतायी गयी है. आग दो घंटे की मशक्कत के बाद बुझायी जा सकी.