19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: गृहवधू को निर्वस्त्र कर मारा-पीटा गया, जमीन विवाद में अंगूठा काटा

मालदा. रिहाइशी जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने गयी एक गृहवधू का पड़ोसी ने अंगूठा काट दिया. इतना ही गृहवधू को बीच रास्ते में निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की गयी और उसके गाल पर भी हंसिया से वार किया गया. मां को बचाने आये बेटे मिठू शेख (18) पर भी हमला किया गया. […]

मालदा. रिहाइशी जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने गयी एक गृहवधू का पड़ोसी ने अंगूठा काट दिया. इतना ही गृहवधू को बीच रास्ते में निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की गयी और उसके गाल पर भी हंसिया से वार किया गया. मां को बचाने आये बेटे मिठू शेख (18) पर भी हमला किया गया. बुधवार सुबह यह सनसनीखेज घटना हरिश्चंद्रपुर थाने के खिदिरपुर गांव में घटी. गृहवधू माइतुना बीबी (40) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. वहीं घायलू मिठू शेख का इलाज भालुका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है. घायल महिला ने स्थानीय मुस्तफा शेख, अज्जू शेख, दिलबर शेख समेत पांच लोगों के खिलाफ हरिश्चंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

ड्यूटी पर मौजूद मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने बताया कि उक्त महिला के बायें हाथ का अंगूठा आधा काट दिया गया है. ऑपरेशन करके उसे जोड़ा नहीं जा सका है. साथ ही उसके दाहिने गाल और कान पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं. काफी ज्यादा खून बह जाने के कारण महिला की स्थिति चिंताजनक है. जब तक 24 घंटे नहीं बीत जाते हैं तब तक उसकी स्थिति के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले की शिकार महिला का पति अजाबुल शेख दूसरे राज्य में दिहाड़ी मजदूरी करता है. घर में वह अपने इकलौते बेटे मिठू के साथ रहती है. मिठू 12वीं में पढ़ता है. इनके घर के सामने कुछ डिसमिल खाली जमीन है. इसी जमीन पर कब्जा करके आरोपी मुस्तफा शेख और उसका दलबल एक नलकूप लगा रहा था. माइतुना बीबी ने इसका विरोध किया, तो उस पर हंसिया और लाठी-डंडों से हमला किया गया. आरोपी मुस्तफा शेख ने उसके बायें हाथ का अंगूठा दांत से काटकर अलग कर दिया. मां को बचाने जब बेटा आया तो उसे भी बुरी तरह पीटा गया.

मिठू शेख ने बताया कि हमारी खाली जमीन पर काफी दिनों से पड़ोसी मुस्तफा शेख और उसका दलबल कब्जा करने की साजिश कर रहा था. यह जमीन लाखों रुपये की है. लेकिन हम लोग जमीन पर कब्जा नहीं होने दे रहे थे. बुधवार को जब फिर जमीन पर कब्जे की कोशिश की गयी, तो मां ने विरोध किया और यह घटना घट गयी.

मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती माइतुना बीबी ने बताया कि मैं उंगली दिखाकर उन लोगों का विरोध कर रही थी, इसलिए मेरी उंगली काट दी गयी. असह्य पीड़ा हो रही है. पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे दी गयी है. लेकिन अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने इस संबंध में कहा कि आरोपी फरार हैं और हरिश्चंद्रपुर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें