मालदा. कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर लेकर एक गैरसरकारी कार्यालय से 23 लाख रुपये नगद लूट की घटना घटी है. रविवार की रात डकैती की यह घटना मालदा शहर से 5 किलोमीटर दूर इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत बागबाड़ी इलाके स्थित एक पोल्ट्री कंपनी में घटी है. डकैती की जांच में जुटी इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में लिया है. कंपनी के सभी कर्मचारियों को मामले की जांच जारी रहने तक शहर नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बागबाड़ी इलाका स्थित राय एग्रोवेट प्राइवेट लि. नामक कंपनी में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक रविवार की रात करीब 11 बजे कुछ लोग कंपनी के कार्यालय में दाखिल हुए. नकाबपोश सभी बदमाश आग्नेयास्त्रों से लैस थे. सभी कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर रखकर कैश बॉक्स की चाबी लेकर बदमाश नगद रुपये लेकर चंपत हो गये. प्रबंधन के मुताबिक कैशबॉक्स में करीब 23 लाख रुपये थे.
कंपनी के प्रभारी हिमालय गुप्तो ने बताया कि प्रतिदिन लाखों का कारोबार होता है. शनिवार व रविवार बैंक बंद रहने की वजह से नगद रुपये कैश बॉक्स में रखा हुआ था. पिछले दो दिन के कारोबार का सारा रुपये डकैतों ने लूट लिये. प्रबंधन की ओर से इंगलिश बाजार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार यहां दो सिफ्टों में कर्मचारी काम करते हैं. रविवार को ड्यूटी चेंज के समय ही डकैती हुई है.
जिला पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि एक पोल्ट्री उत्पाद उत्पाद बनाने वाली कंपनी के कार्यालय में रविवार की रात 23 लाख की डकैती हुई है. डकैती के इस मामले में दो लोगों राजेश शेख(30)और मोक्तार शेख(32) को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से गुस्साये मालदा मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जयंत कुंडू ने बताया कि डकैती की इस घटना से कारोबारियों में आतंक है. इस घटना की जांच के साथ ही डकैती के रुपये बरामद कर शीघ्र लौटाने की मांग पुलिस से की गयी है.