कोलकाता: राज्य के श्रम मंत्री पूर्णेदु बसु ने टीटागढ़ में बंद लूमटेक्स जूट मिल के इस माह खुलने की उम्मीद जतायी. श्री बसु बुधवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि लूमटेक्स जूट मिल खोलने के लिए चार-पांच बैठकें हो चुकी हैं. उम्मीद है कि इस माह यह जूट मिल खुल जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 60 जूट मिलें हैं. इनमें 55 राज्य सरकार के अधीन तथा पांच केंद्र सरकार के अधीन हैं. केंद्र सरकार के अधीन की पांचों जूट मिलें बंद हैं, जबकि राज्य सरकार के अधीन जूट मिलों में पांच जूट मिल बंद थीं, लेकिन इनमें एक जूट मिल टीटागढ़ खुल गयी है, लेकिन सूरा जूट मिल, गौरीपुर जूट मिल, मंगलपुर जूट मिल और बजबज जूट मिल बंद हैं.
उनके मामले अदालत में विचाराधीन हैं. अन्य सवाल के जवाब में श्री बसु ने कहा कि कल कारखानों में काम करने के दौरान मृत्यु होने पर अनुकंपा के आधार पर पत्नी व पुत्र को नौकरी देने का प्रावधान है, लेकिन कोई कानून नहीं है.