कोलकाता: बैरकपुर पुलिस ने मंगलवार रात शिवली इलाके से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ को भारतीय सेना की गुप्त जानकारी उपलब्ध कराने के संदेह में सेना के रिटायर्ड जवान मदन मोहन पाल (53) को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर बैरकपुर कमिश्नरेट की खुफिया विभाग की टीम ने छापेमारी की. पाल के कंप्यूटर की जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि उसने हाल में भारतीय सेना और देश की सुरक्षा से संबंधित जानकारी बाहर भेजी है. उसके पास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं. पुलिस ने कंप्यूटर, मोबाइल और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये हैं.
बैरकपुर के पुलिस उपायुक्त (खुफिया विभाग) देवाशीष वेज ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने आइएसआइ को सूचना मुहैया कराने की बात स्वीकार की है. पुलिस उसके बैंक एकाउंट और फोन नंबर की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि उसके बैंक एकाउंट में बाहर से रुपये आते थे. विदेशों से उसके पास फोन भी आते थे. उसके आइएसआइ व अन्य से संबंधों की जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि उसके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े थे, इसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मदन मोहन पाल के पीछे काफी दिनों से पुलिस लगी हुई थी. पुख्ता सूचना मिलने के बाद उसे मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया. उसे बुधवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 13 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, मदन मोहन 2008 में भारतीय सेना के सूबेदार पद से सेवानिवृत हुआ था. 2011 से वह आइएसआइ के लिए काम कर रहा था. वह बनगांव का मूल निवासी है, लेकिन बैरकपुर के शिवली इलाके में कुछ समय से रह रहा था. पुलिस ने उसके आइएसआइ एजेंट होने का संदेह जताया है.