9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेट में 1.07 फीसदी क्वालीफाई

कोलकाता: प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित टेट(टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) के नतीजों की घोषणा कर दी गयी. कुल परीक्षार्थियों में 1.07 फीसदी परीक्षार्थी ही क्वालीफाई कर सके. इनकी संख्या 18 हजार 793 रही. प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन माणिक भट्टाचार्य ने नतीजों की घोषणा की. इस वर्ष करीब 34 लाख परीक्षार्थियों ने […]

कोलकाता: प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित टेट(टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) के नतीजों की घोषणा कर दी गयी. कुल परीक्षार्थियों में 1.07 फीसदी परीक्षार्थी ही क्वालीफाई कर सके. इनकी संख्या 18 हजार 793 रही.

प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन माणिक भट्टाचार्य ने नतीजों की घोषणा की. इस वर्ष करीब 34 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षार्थी थे, लेकिन तकनीकी गलतियों के कारण कइयों के उत्तरपत्र को रद्द कर दिया गया. कुल रिक्त पदों को भरने लायक परीक्षार्थी क्वालिफाई इस परीक्षा के जरिये नहीं हो सके. लिहाजा प्राथमिक शिक्षा संसद की ओर से इसी वित्त वर्ष में फिर से परीक्षा ली जायेगी.

जिलों के नतीजों की बात करें तो दार्जिलिंग के लिए 303 रिक्त पद थे. 99 परीक्षार्थी ही क्वालिफाई कर सके. जलपाइगुड़ी में रिक्त पद 1442 थे. यहां 352 ही क्वालिफाई कर सके. कूचबिहार में 1272 पद रिक्त थे. 479 क्वालिफाई कर सके. उत्तर दिनाजपुर में रिक्त पद 1768 थे 313 परीक्षार्थी ही क्वालिफाई कर सके. मालदा में रिक्त पद 2493 थे. क्वालिफाई करने वाले परीक्षार्थियों की तादाद 594 रही. मुर्शिदाबाद में 1903 पद रिक्त थे 868 ने क्वालिफाई किया. नदिया में भले ही रिक्त पद 1757 थे.

यहां 1873 ने क्वालिफाई किया है. यानी रिक्त पद से अधिक ने क्वालिफाई किया है. उत्तर 24 परगना में 4799 पद के लिए 3383 ने, कोलकाता में 1483 के लिए 898 ने, दक्षिण 24 परगना के 2792 पद के लिए 1333 ने, हावड़ा के 1597 पद के लिए 1005 ने व हुगली के 1760 रिक्त पदों के लिए 1233 ने क्वालिफाई किया है. पूर्व मेदिनीपुर के 383 रिक्त पदों के लिए 574 परीक्षार्थियों ने क्वालिफाई किया. यहां भी रिक्त पद से अधिक परीक्षार्थियों ने क्वालिफाई किया. पश्चिम मेदिनीपुर के 1871 पदों के लिए 1809, बांकुड़ा के 1770 के लिए 879, पुरुलिया के 1424 के लिए 571, बर्दवान के 2521 के लिए 1292 और वीरभूम के 1968 रिक्त पदों के लिए 1072 ने क्वालिफाई किया. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि ओएमआर शीट में प्रश्नपत्र का कोड, चुना गया मीडियम आदि न लिखने के कारण कइयों के ओएमआर शीट को रद्द किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें