कोलकाता: टैक्सी चालक की समझदारी के कारण दो युवतियों की आबरू बच गयी. काम खत्म कर टैक्सी में घर लौट रही युवतियों का अपहरण करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन टैक्सी चालक की सूझबूझ के कारण तीनों बदमाश अपने नापाक इरादे में विफल हो गये और सभी को पुलिस ने दबोच लिया. घटना नारकेलडांगा इलाके के दिनेंद्र चंद्र स्ट्रीट में रविवार देर रात घटी.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद दुलारा उर्फ टीपू, मोहम्मद यास्मिन और मोहम्मद असलम उर्फ सनी बताये गये हैं. पुलिस के मुताबिक इसमें मोहम्मद दुलारा इसके पहले भी छिनताई के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है, जबकि दूसरा आरोपी मोहम्मद हासिम काफी शिक्षित है और बीबीओ में काम कर चुका है. तीसरा आरोपी दोनों का साथी है. गिरफ्तार तीनों आरोपी नारकेलडांगा इलाके के कसाई बस्ती प्रथम लेन के रहनेवाले हैं. सोमवार को अदालत में पेश करने पर सभी को 27 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
क्या था मामला
टेंगरा इलाके में एक बार में काम खत्म कर दो युवती अपने एक मित्र के साथ टैक्सी में घर लौट रही थी. मित्र को राजाबाजार के निकट उसके घर पर उतारने के बाद अपने घर जाने के लिए दमदम की तरफ जा रही थीं. रास्ते में नारकेलडांगा के दीनबंधू चंद्र स्ट्रीट के पास कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दोनों ने टैक्सी रोका. जहां वह कोल्ड ड्रिंक पी रही थी, वहीं एक बाइक के पास तीन युवक खड़े थे.
जब दोनों कोल्ड ड्रिंक खत्म कर टैक्सी में दमदम जाने के लिए निकली तभी तीनों बाइक पर उसका पीछा करने लगे. नारकेलडांगा कैनल इस्ट रोड में बकरी हाट के पास बदमाशों ने टैक्सी के सामने बाइक लाकर टैक्सी रोक दी. तभी एक युवक उनकी टैक्सी के सामने की सीट पर जबरन बैठ गया और चालक को गोली मार देने की धमकी देते हुए उनके इशारे पर टैक्सी ले जाने को कहा. बाकी दोनों युवक बाइक से उनकी टैक्सी का पीछा करने लगे. वे सभी आपस में हंसते हुए दोनों की आबरू लूटने की बात कर रहे थे, जिसे सुन कर दोनों दहशत से कांप रही थी.
बकरी हाट क्रास करने के बाद सामने नारकेलडांगा थाना देख कर चालक मोहम्मद हसीब आलम ने थाने के ठीक सामने टैक्सी खड़ा कर इंजन बंद कर दिया. उधर सामने थाना देख युवतियां भी शोर मचाने लगी, जिसके बाद पुलिस ने टैक्सी में बैठे एक मात्र बदमाश मोहम्मद दुलारा को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद उसके दोनों साथियों को भी दबोच लिया गया. पुलिस ने बताया कि टैक्सी चालक के इस साहस के कारण उसे कोलकाता पुलिस द्वारा साहसिकता इनाम देने का विचार किया जा रहा है.