कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि प्राण ने हिन्दी फिल्मों में विलेन की भूमिका को संस्थागत किया और उनके निधन से सिनेमा जगत को एक अपूर्णीय क्षति हुई है. ममता ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा है कि वह हमेशा याद किए जाएंगे और जंजीर, अमर अकबर एंथोनी, मधुमति, कश्मीर की कली, डॉन तथा कई अन्य फिल्मों में अपनी यादगार भूमिका के लिए सराहे जाते रहेंगे.
उन्होंने प्राण को 2013 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2001 में पद्म भूषण मिलने को याद करते हुए कहा कि इस अभिनेता ने अपने करियर में सैकड़ों पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए.