कोलकाता: विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक असीत मॉल के तृणमूल में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को विधायक असीत मित्र को विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त करने की घोषणा की.
गुरुवार को कांग्रेस के कार्यालय में कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में यह निर्णय किया गया. इसकी जानकारी देते हुए मोहम्मद सोहराब ने कहा कि कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल में शामिल हुए विधायकों की सदस्यता खारिज करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी को पत्र दिया गया है.
सदस्यता खारिज करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. हालांकि अभी तक तृणमूल में शामिल विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को इसकी सूचना नहीं दी है. दूसरी ओर, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ मानस रंजन भुइंया ने बर्दवान विस्फोट कांड की जांच केंद्रीय एजेंसी एआइए से कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस विस्फोट के तार पूरे देश में जुड़े हुए हैं.
राज्य की एजेंसी इसकी जांच नहीं कर पायेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बर्दवान के पुलिस अधीक्षक का इस मामले में व्यवहार संदेहास्पद है. इस मामले में उन पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बर्दवान कांड की एनआइए जांच की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों का दल 15 अक्तूबर को बर्दवान जायेगा.