19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2030 तक दुनिया में होंगे 552 मिलियन मधुमेह रोगी

कोलकाता: पूरी दुनिया में मधुमेह रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संयुक्त राज्य अमेरिका में 12.6 मिलियन महिलाएं एवं दुनिया भर में 366 मिलियन लोग इससे ग्रसित हैं. वैश्विक स्तर पर वर्ष 2030 तक यह संख्या बढ़ कर लगभग 552 मिलियन हो जायेगी. ऐसी ही रिपोर्ट हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के माध्यम से […]

कोलकाता: पूरी दुनिया में मधुमेह रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संयुक्त राज्य अमेरिका में 12.6 मिलियन महिलाएं एवं दुनिया भर में 366 मिलियन लोग इससे ग्रसित हैं.

वैश्विक स्तर पर वर्ष 2030 तक यह संख्या बढ़ कर लगभग 552 मिलियन हो जायेगी. ऐसी ही रिपोर्ट हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के माध्यम से दी गयी है. लेकिन अगर अपनी आहार व जीवन शैली में सुधार किया जाये तो इसे कम किया जा सकता है. साथ ही प्रत्येक सप्ताह दो-तीन अखरोट के सेवन से महिलाओं में टाइप-2 डायबीटीज का खतरा कम हो जाता है.

हार्वर्ड के नये अध्ययन के अनुसार, अखरोट के सेवन एवं टाइप 2 डायबिटीज के बीच एक गहरा संबंध पाया है. हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के अनुसंधानकर्ताओं ने मधुमेह, कार्डियो वैस्कुलर रोग अथवा बेसलाइन कैंसर से मुक्त महिलाओं को लेकर एक रिसर्च किया. फिलहाल की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि कुल वसा के बजाय वसा के प्रकार का सेवन टाइप 2 डायबेटीज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. विशेष रुप से अखरोट में पाये जाने वाले पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स (पीयूएफएज) का उच्च स्तर टाइप 2 डायबेटीज के खतरे को कम करने में सक्षम है. मधुमेह व मोटापा रोग के विशेषज्ञ डॉ डेविट काट्ज के अनुसार, हमें अपने रोजाना के आहार में अखरोट का शामिल करना चाहिए, इससे मधुमेह के खतरे को हम कम कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें