23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की भेंट चढ़ी एक और गृहिणी, पति और ससुरालियों ने की गला दबाकर हत्या

मालदा : शादी के बाद तय अनुसार दहेज की रकम नहीं मिलने से पति और ससुरालियों ने गृहवधू की गला दबाकर हत्या कर दी है. इस आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी दामाद और सास को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार की रात को यह घटना रतुआ थानांतर्गत काहाला ग्राम पंचायत के हरिपुर गांव में […]

मालदा : शादी के बाद तय अनुसार दहेज की रकम नहीं मिलने से पति और ससुरालियों ने गृहवधू की गला दबाकर हत्या कर दी है. इस आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी दामाद और सास को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार की रात को यह घटना रतुआ थानांतर्गत काहाला ग्राम पंचायत के हरिपुर गांव में हुई है. घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में है. पुलिस सूत्र ने बताया है कि मृतका पुतुल मंडल (22) का शरीर कमरे में झूलता हुआ मिला है.

अंत्यपरीक्षण के लिये शव को मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. वहीं, मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बाद से बाकी आरोपी फरार हैं जबकि पति सिंटू मंडल और सास आलती मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्र के अनुसार मृत पुतुल मंडल रतुआ थाना के देवीपुर इलाके की निवासी थी.
पुतुल पिता विजय मंडल ने बताया कि दामाद सिंटू मंडल पेशे से टोटो चालक है. शादी के समय तय हुआ था कि 20 हजार रुपये नकद और एक मोटरबाइक देंगे. लेकिन परिस्थिति के साथ नहीं देने से वह बाइक की पूरी रकम नहीं दे सके थे. 25 हजार रुपये बाकी थे. उसी को लेकर दामाद, सास और ससुराल के अन्य सदस्य पुतुल पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करते थे. आये दिन उसकी पिटाई करते थे.
पुलिस के समक्ष दर्ज शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद के पड़ोसियों से पता चला कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. उसके बाद उन्होंने रतुआ थाने जाकर पुतुल के शव को देखा. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है. वह ऐसी लड़की ही नहीं थी. उनका मानना है कि ससुरालियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर उसे झूला दिया है. केवल 25 हजार रुपये के लिये उसकी हत्या कर दी गयी.
घटना को लेकर विजय मंडल ने सिंटू मंडल, सास आलती मंडल, ससुर रमेश मंडल के खिलाफ हत्या का आरोप दर्ज कराया है. उसके बाद ही पुलिस ने छानबीन करते हुए सिंटू मंडल और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मोटरबाइक दुर्घटना में मामा-भांजे की मौत
बालुरघाट. सड़क पर एक पेड़ से टकरा जाने से मोटरबाइक पर सवार मामा-भांजे की मौत हो गयी. शनिवार को तड़के यह हादसा तपन थानांतर्गत नाकड़ाकुड़ी इलाके में हुआ है. मृतकों की पहचान जसराई निवासी स्वपन कर्मकार (37) और हरिरामपुर थानांतर्गत दोलग्राम निवासी अमल कर्मकार (35) के नाम से की गयी है.
अमल कर्मकार शुक्रवार को हरिरामपुर से तपन थाना क्षेत्र के धाईनगर गये थे. वहीं पर स्वपन और अमल मोटरबाइक पर सवार होकर निकले तो उनकी बाइक ने पेड़ को धक्का मारा जिससे दोनों छिटककर दूर जाकर.
इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को अंत्यपरीक्षण के लिये बालुरघाट जिला अस्पताल भेजकर घटना की छानबीन शुरु कर दी है. अमल कर्मकार के पुत्र विप्लव कर्मकार ने बताया कि फोन से मालूम हुआ कि पापा की दुर्घटना में मौत हो गयी है. उसके बाद ही वे तपन पहुंचे. तपन थाना के ओसी सत्कार सैंगबो ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
दिनहाटा गर्ल्स हाईस्कूल की प्रधान शिक्षिका के घर चोरी
दिनहाटा. शुक्रवार शाम दिनहाटा के गोधुली बाजार इलाके में स्थित दिनहाटा गर्ल्स हाईस्कूल की प्रधान शिक्षिका लीना मजूमदार के घर पर चोरी हो गयी. चोर छत का दरवाड़ा तोड़कर अंदर दाखिल हुये. अलमारी तोड़कर कई भरी सोने के जेबरों के साथ ही 60 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गया.
उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले भी दिनहाटा के झुड़ीपाड़ा इलाके में कई मकानों में चोरी हुई थी. शहर में एक के बाद एक चोरी की घटनाएं बढ़ने से व्यवसायियों व इलाकावासियों में आतंक का माहौल है. स्कूल शिक्षिका के घर पर चोरी की घटना में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने इलाके में लगातार चोरी व चोरों के पकड़े नहीं जाने को लेकर पुलिस के सामने आक्रोश जताया. विधायक उदयन गुहा भी रात में ही शिक्षिका के घर पहुंचे. उन्होंने भी पुलिस पर गुस्सा जाहिर किया.
साथ ही पुलिस को और अधिक सजग होने को कहा है. शिक्षिका ने बताया कि शाम को स्कूल से घर लौटकर उन्होंने देखा की घर के सामने का दरवाजा अंदर से बंद है. स्कूल के गार्ड को बुलाकर दरवाजा तोड़कर वह अंदर गयीं तो देखा छत का दरवाजा टूटा हुआ है. कमरे के भीतर अलमारी टूटी हुई थी.
बेटे की शादी के लिए रखे गये गहने व नगद सहित लाखों रुपये चोरी हो चुकी थी. मामले को लेकर दिनहाटा एसडीपीओ मानवेंद्र दास ने कहा कि शिक्षिका के घर पर चोरी हुई है. घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें अदालत में पेश कर दो को पूछताछ के लिए पांच दिनों के रिमांड पर लिया गया है. मामले की छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें