कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थाना की पुलिस ने कल्याणी एक्सप्रेस-वे स्थित एक होटल में छापामारी कर सेक्स रैकेट के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापामारी के दौरान 22 महिलाओं और सात व्यक्तियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया.
बताया गया कि पुलिस ने होटल मालिक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में एक कॉलेज छात्रा भी है. देह व्यापार के धंधे में और कितने लोग शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कल्याणी हाइवे स्थित एक होटल में देर व्यापार चल रहा है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक टीम बनाकर गुरुवार रात होटल में छापामारी की.