8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर में सैकड़ों ने थामा दामन

भाजपा में शामिल हो रहे विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता, समर्थक दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के 42 एवं 43 नंबर वार्ड इलाके के मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, तृणमूल कांग्रेस के करीब 300 समर्थक शनिवार की शाम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये. मौके पर पार्टी के दुर्गापुर तीन नंबर ब्लॉक अध्यक्ष कल्याण दूबे, दुर्गापुर जिला […]

भाजपा में शामिल हो रहे विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता, समर्थक

दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के 42 एवं 43 नंबर वार्ड इलाके के मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, तृणमूल कांग्रेस के करीब 300 समर्थक शनिवार की शाम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये.

मौके पर पार्टी के दुर्गापुर तीन नंबर ब्लॉक अध्यक्ष कल्याण दूबे, दुर्गापुर जिला कमेटी के अध्यक्ष अखिल मंडल, शिवशंकर चक्रवर्ती, जीवन चक्रवर्ती सहित अन्य नेता उपस्थित थे. 42 नंबर वार्ड के तृणमूल नेता सौमेन मल्लिक के नेतृत्व में 100 से अधिक तृणमूल समर्थक एवं 43 नंबर वार्ड के माकपा नेता धीरज उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ों माकपा समर्थकों ने कार्यक्रम के दौरान भाजपा में शामिल होने की घोषणा की.

बरजोड़ा ब्लॉक के देवतोष मुखर्जी के नेतृत्व में 100 तृणमूल समर्थक भाजपा में शामिल हुए. भाजपा के दुर्गापुर जिलाध्यक्ष अखिल मंडल ने माकपा व तृणमूल समर्थकों को भाजपा का झंडा थमाकर पार्टी में स्वागत किया गया. श्री मंडल ने इस मौके पर कहा कि एक दिन पूर्व ही पार्टी में कांग्रेस की पूर्व पार्षद शामिल हुई थी. पार्टी में माकपा व तृणमूल समर्थकों के शामिल होने से पार्टी सांगठनिक रूप से मजबूत होगी एवं आगामी विधानसभा चुनाव में चुनौतीपूर्ण लड़ाई होगी.

42 नंबर वार्ड के तृणमूल नेता सौमेन मल्लिक ने कहा कि राज्य में हमने वाममोरचा व मां-माटी-मानुष की सरकार की शासन पद्धति देख ली है. पश्चिम बंगाल का विकास केवलमात्र भाजपा ही कर सकती है. इसी कारण भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया.

माकपा नेता धीरज उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वाममोरचा का बुनियादी ढांचा पूरी तरह से बिखर गया है. राज्य की जनता भाजपा को राज्य की सत्ता में देखना चाहती है. इसलिए हमने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें