जीटीए की बैठक में राज्य सरकार पर लगाया
दाजिर्लिंग : गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) ने एक रिपोर्ट तैयार कर दाजिर्लिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को भेज दिया है. शुक्रवार को गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के मुख्यालय लालकोठी में जीटीए सभासदों और विभागीय सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.
बैठक में राज्य सरकार पर जीटीए समझौता तोड़ने का आरोप लगाया गया. इसमें कहा गया कि राज्य सरकार समझौते के अनुसी जीटीए को विभागों का हस्तांतरण नहीं कर रही है. इसी को लेकर एक रिपोर्ट सांसद अहलूवालिया को भेजने की बात गोजमुमो सुप्रीमो बिमल गुरुंग ने कही. बिमल गुरुंग ने कहा कि जीटीए समझौते के अनुसार यहा काम नहीं हो रहा है.
राज्य सरकार जीटीए में हस्तक्षेप कर रही है और विभिन्न विभागों के हस्तांतरण नहीं होने के कारण जीटीए चलाने में परेशानी हो रही है. इन्हीं सब बातों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की गयी है, जिसे श्री अहलूवालिया को सौंप दिया जायेगा. वह इस मुद्दे को लोकसभा में उठायेंगे.एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुरुंग ने कहा कि राज्य सरकार के साथ दोपक्षीय वार्ता पर उन्हों भरोसा नहीं है.
इधर, इसी संदर्भ में क्रामाकपा केंद्रीय अध्यक्ष आरबी राई ने कहा कि पहाड़ के विकास को लेकर जीटीए समझौता हुआ था. राज्य सरकार को इस समझौते का पालन करना चाहिए.