दहेज व सांवला रंग को लेकर ससुरालवाले मारते थे ताना
पति व ससुर को पुलिस ने लिया हिरासत में
जलपाईगुड़ी : मायके से दहेज के लिये रुपये लाने का दबाव बनाने के साथ ही नवविवाहिता का रंग सांवला होने को लेकर ससुराल के लोग हमेशा ताना मारते थे. जिसके बाद शादी के सिर्फ डेढ़ माह के बाद ही नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद फंदे से लटका देने का आरोप ससुरालवालों पर लगा है. आरोप के आधार पर गृहवधू के पति व ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया.
मिली जानकारी का अनुसार लगभग डेढ़ महीने पहले मयनागुड़ी रोड इलाके की माधवी व्यापारी (19) के साथ कूचबिहार जिले के हल्दीबाड़ी निवासी अमृत मंडल की शादी हुई थी. बताया जाता है कि शादी के दौरान ही नगद रुपए, सोना व फर्नीचर सहित दहेज की मांग पूरा कर दिया गया था. इसके बाद भी ससुरालवालों की ओर से और पांच लाख रुपए की मांग की जाने लगी. मृतक नववधू के परिवार की ओर से शुक्रवार की रात हल्दीबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी. उनलोगों का आरोप है कि उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या के बाद ससुरालवालों ने लोगों को भ्रमित करने के लिए फंदे से लटका दिया.
मामले पर हल्दीबाड़ी थाना आईसी देवाशीष बोस ने कहा कि शिकायत मिली है. उसके आधार पर छानबीन की जा रही है. नववधू के पति अमृत मंडल व ससुर हरिमोहन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हल्दीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.