9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी पुलिस की कार्रवाई से भू-माफियाओं में बढ़ी खलबली

सिलीगुड़ी : सरकारी व निजी जमीनों की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल नेता जय प्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत को रविवार सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश कर दिया गया. बचाव पक्ष के वकील ने आरोपी को बचाने व उसकी जमानत याचिका की मंजूरी के लिए काफी दलीलें पेश कीं, लेकिन अदालत ने आरोपी को […]

सिलीगुड़ी : सरकारी व निजी जमीनों की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल नेता जय प्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत को रविवार सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश कर दिया गया. बचाव पक्ष के वकील ने आरोपी को बचाने व उसकी जमानत याचिका की मंजूरी के लिए काफी दलीलें पेश कीं, लेकिन अदालत ने आरोपी को आठ दिन की रिमांड पर प्रधान नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया है.
दूसरी ओर शनिवार रात जयप्रकाश चौहान की गिरफ्तारी के दौरान प्रधान नगर थाने में पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना में उसके बेटे के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी गयी है. प्रधान नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एक तरफ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भूमाफिया पर नकेल कसने को आतुर हैं, तो दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी तृणमूल के नेता व सदस्य पुलिस की कार्रवाई में व्यवधान पैदा करती नजर आ रही है. शनिवार की रात भूमाफिया के कुख्यात सरगना सह तृणमूल नेता की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल समर्थकों ने शहर का माहौल काफी गर्म कर दिया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार प्रधान नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात करीब 9 बजे जयप्रकाश चौहान को चंपासारी इलाके से गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी की बात फैलते ही चंपासारी इलाके में खलबली मच गयी. उसके शागिर्दों ने थाने का घेराव कर दिया. यहां तक कि पुलिस पर दबाव बनाने के लिए थाना परिसर में ही हवा में तीन राउंड फायरिंग की गयी. उसी समय खबर संग्रह करने पहुंचे कुछ मीडिया कर्मियों के साथ थाना परिसर में मारपीट की गयी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रधान नगर थाने में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी.
इसके बाद आरोपी जयप्रकाश चौहान को पुलिस सुरक्षा के बीच प्रधान नगर थाना से निकालकर न्यू जलपाईगुड़ी थाना ले जाया गया. मध्यरात्रि में उसके शागिर्दों ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में भी हंगामा करने की योजना बनायी ही थी कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.
पूरी रात न्यू जलपाईगुड़ी थाना के बाहर सुरक्षा घेरा लगाया गया. रविवार की सुबह पुलिस के कड़े पहरे में जय प्रकाश चौहान को सिलीगुड़ी एसीजेएम किंशुक साधुका की अदालत में पेश किया गया.
बचाव पक्ष की दलील
रविवार प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व निर्माण कार्य कराने के आरोप में हैवीवेट तृणमूल नेता जय प्रकाश चौहान को सिलीगुड़ी एसीजेएम न्यायाधीस किंग्सुक साधुका की अदालत में पेश किया. बचाव पक्ष के वकील संजय साहा ने जय प्रकाश चौहान की जमानत याचिका दायर करते हुए बचाव में अपनी दलीले पेश की.
वकील संजय साहा ने अदालत में कहा कि जिस जमीन पर अवैध कब्जा जमाने का आरोप जय प्रकाश चौहान पर लगा रही है, वह जमीन विश्वनाथ सिहं के पिता भूजेल सिंह के नाम पर है. इस जमीन से जय प्रकाश चौहान का कोई लेनदेन नहीं है. बल्कि विश्वनाथ सिंह उस जमीन पर निर्माण कार्य करा रहा है. इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में भी एक मामला चल रहा है.
क्या कहा सरकारी वकील ने
सरकारी पक्ष के वकील सौमित्र सिन्हा सरकार ने कहा कि बचाव पक्ष के वकील जिस जमीन को भुजेल सिंह का बता रहे हैं, उस जमीन को सरकार ने वर्ष 1986 में अधिग्रहण किया था. मुआवजे की रकम भी जमीन के मालिक को अदा की गयी थी. बाद में जमीन के मालिक ने और अधिक रकम क्षतिपूर्ती मांगा. सरकार की ओर से वह भी मुहैया कराया गया था. अधिग्रहण का नोटिस भी जारी किया गया था. उस जमीन पर जय प्रकाश चौहान ने अवैध कब्जा जमाकर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनवा रहे हैं.
जिसकी वजह से इनकी ही पार्टी में दो फाड़ भी हुआ. अधिग्रहण से संबंधित सरकारी नोटिस पेश करने के लिए सरकारी पक्ष ने अदालत से कुछ समय की मांगा है. इसके साथ सरकारी वकील ने जमानत याचिका को खारिज करने का आवेदन करते हुए मामले की छानबीन के लिए आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने का आवेदन किया.
क्या कहना है एसडीओ का
सिलीगुड़ी महकमा शासक सिराज दानेश्वर का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे करीब तीन बीघा जमीन का मामला कोलकाता हाई कोर्ट में विचाराधीन है. अब तक की जांच में जो सामने आया है उसके मुताबिक सरकार ने इस जमीन को अधिग्रहण किया था. अधिग्रहण के बदले जमीन मालिक को मुआवजा भी मुहैया कराया था.
बाद में जमीन मालिक ने सरकार से और अधिक मुआवजे की मांग की थी. सरकार ने इस मसले को भी हल किया था. बाद में इस जमीन पर अवैध कब्जा जमाने के लिए 5 से 6 लोगों के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री करायी गयी है. अवैध कब्जा को सही साबित करने के लिए एक सुनिश्चित योजना के तहत फर्जीवाड़ा किया गया है. अदालत ने जमीन पर स्टे लगाया है.
क्या है अदालत का निर्देश
दोनों पक्षों की दलील व मामले की संगीनता को ध्यान में रखते हुए आरोपी जय प्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत को आठ दिन की रिमांड पर प्रधान नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. 13 अगस्त फिर से आरोपी जय प्रकाश चौहान को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया जायेगा. अदालत के निर्देशानुसार प्रधान नगर थाने की पुलिस आरोपी के लेकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने चली गयी. शहर की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस ने आरोपी को रिमांड तक प्रधान नगर थाना के बजाए न्यू जलपाईगुड़ी थाने में रखने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें