कोलकाता: लोकसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करनेवाली तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि वह देश में बड़ी सकारात्मक भूमिका निभायेगी. पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने दावा किया कि मीडिया के एक वर्ग द्वारा छेड़े गये दुर्भावनापूर्ण अभियान के बावजूद उन्हें सफलता मिली है.
सुश्री बनर्जी ने कहा : हम देश में बड़ी सकारात्मक भूमिका निभाएंगे. हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं और अंतत: जनता ही है जो ‘मैन ऑफ द मैच’ बनी है.’’ उन्होंने कहा : हम सभी जातियों, धमोर्ं और पंथों में सद्भावना चाहते हैं. हम आर्थिक स्थिरता, वित्तीय स्थिरता और राजनीतिक स्थिरता के पक्षधर हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि मीडिया के एक तबके ने उनके खिलाफ विपक्ष के साथ मिलकर एकतरफा दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया. इस तरह के दुर्भावनापूर्ण अभियान के बाद मूल्य आधारित राजनीति का स्थान छिन जायेगा. उन्होंने कहा : दुर्भावनापूर्ण अभियान बड़े स्तर पर चला लेकिन फिर भी माकपा साफ हो गयी है.
ममता ने क्षेत्रीय दलों की बात की और तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने अपने पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि पश्चिम बंगाल में शांति बनाये रखें. उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय राज्य के लोगों को देना होगा. इतने विरोध के बावजूद राज्य के लोगों ने तृणमूल के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया है. उल्लेखनीय है कि 2009 लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 19 सीटों पर विजयी हुई थी, लेकिन 2014 में तृणमूल कांग्रेस ने कुल 34 सीटों पर विजयी रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसदों में से हमेशा विजयी रहे हैं. इस चुनाव में लगभग 15 सीटों पर तृणमूल को बढ़त मिली है.