कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि विकास को लेकर उन्हें मोदी से ज्ञान लेने की आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही मोदी के उस आरोप को खारिज कर दिया कि वाम मोरचा के 35 साल के कार्यकाल की अपेक्षा तृणमूल सरकार ने 35 महीने के शासनकाल में राज्य को अधिक नुकसान पहुंचाया. ममता ने ट्विटर पर लिखा है, अगर वह सत्ता में आते हैं, भारत अंधकार में डूब जायेगा. हमें दंगों के आर्किटेक्ट से विकास पर ज्ञान की आवश्यकता नहीं है. इसी क्रम में आगे लिखा- जिस व्यक्ति को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है, अगर वह सत्ता मेंआते हैं तो भारत बरबाद हो जायेगा.ह्ण
* इतिहास से वाकिफ नहीं
मोदी के इस आरोप पर कि वह (ममता) गैर बांग्ला लोगों की अनदेखी और बांग्लादेशियों का स्वागत कर वोट बैंक की राजनीति में शामिल हैं, पर कहा कि मोदी जी को इतिहास की जानकारी नहीं है. बांग्लादेश से प्रवासी 1971 समझौते के तहत भारत आये. मोदी क्षेत्र व भाषा के नाम पर बांटना चाहते हैं.
* गुजरात मॉडल में दम नहीं
विकास के गुजरात मॉडल पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि आंकड़े गवाह हैं कि मोदी शासनकाल में गुजरात के विकास में कमी आयी है. रिपोर्ट बताते हैं कि बंगाल में राजस्व आय में 31 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई, लेकिन गुजरात में यह सिर्फ 15 प्रतिशत रही.
* मोदी माफी मांगें, नहीं तो मानहानि का सामना करें
तृणमूल कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी से माफी की मांग की है. पार्टी ने मोदी की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है. सवाल किया कि ऐसा कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री (ममता) पर निजी हमले कैसे कर सकता है, जिसके हाथ 2002 के गुजरात दंगों में खून से सने हुए हैं. पार्टी महासचिव मुकुल राय ने कहा, या तो वह आरोप साबित करें या माफी मांगें, नहीं तो मानहानि का मामला दायर करेंगे.ह्ण वहीं भाजपा ने कहा कि तृणमूल जो भी कदम उठाना चाहती है उसके लिए स्वतंत्र है.