22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में 82 फीसदी मतदान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पांच चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज छह संसदीय क्षेत्र में करीब 82 फीसदी मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा, ‘‘छह संसदीय क्षेत्रों- रायगंज, बालूरघाट, माल्दा उत्तर, माल्दा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में शाम छह बजे तक औसतन 81.42 मतदाताओं ने वोट डाला. […]

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पांच चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज छह संसदीय क्षेत्र में करीब 82 फीसदी मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा, ‘‘छह संसदीय क्षेत्रों- रायगंज, बालूरघाट, माल्दा उत्तर, माल्दा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में शाम छह बजे तक औसतन 81.42 मतदाताओं ने वोट डाला. ’’ गुप्ता ने कहा, ‘‘कई मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखी गयीं और जबतक लाइन में खडे सभी मतदाता वोट नहीं डाल देंगे, मतदान चलता रहा. अंतिम आंकडा करीब 84 फीसदी तक पहुंच सकता है.’’

माल्दा जिले के दो और उत्तरी दिनाजपुर जिले के तीन मतदान केंद्रों पर लोगों ने विकास के अभाव के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया.गुप्ता ने बताया कि पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर चार पीठासीन अधिकारी एवं एक माइक्रो ऑब्जर्वर हटा दिए गए और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा विभागीय कार्रवाई शुरु की गयी. जंगीपुर संसदीय क्षेत्र के सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र परिसर में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी एस नुरुल इस्लाम तथा उनके समर्थकों को जाने देने के लिए तीन पीठासीन अधिकारी हटा दिए गए.

गुप्ता के अनुसार तृणमूल उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया तथा उनके द्वारा बडी संख्या में इस्तेमाल किए गए वाहन जब्त कर लिए गए. बालूरघाट संसदीय क्षेत्र में इटाहार के समीप एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पर केवल तृणमूल प्रत्याशी अर्पिता घोष को ही वोट पडने की शिकायत मिली जिसके तत्काल बाद ईवीएम मशीन बदल दी गयी. इस चुनाव से चार महिलाओं समेत 78 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का निर्धारण होगा. प्रमुख उम्मीदवारों में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत और ममता बनर्जी की मुखर विरोधी दीपा दासमुंशी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें