8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल को झटका: मंत्री सावित्री का दामाद गिरफ्तार

मालदा: राज्य के मालदा जिले के माणिकचक में चुनाव आयोग के दो कर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने राज्य की महिला व सामाजिक कल्याण मंत्री सावित्री मित्र के दामाद टिंकू (सोमदीप) सरकार को गिरफ्तार कर लिया. टिंकू मालदा जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के संयोजक भी हैं. मामले में जमाल खान, मुक्तेश्वर […]

मालदा: राज्य के मालदा जिले के माणिकचक में चुनाव आयोग के दो कर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने राज्य की महिला व सामाजिक कल्याण मंत्री सावित्री मित्र के दामाद टिंकू (सोमदीप) सरकार को गिरफ्तार कर लिया. टिंकू मालदा जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के संयोजक भी हैं. मामले में जमाल खान, मुक्तेश्वर खान व मतिऊरहमान को भी गिरफ्तार किया गया है.

इस तरह से इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें से तीन लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

चुनाव आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारियों को अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने और घटना के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद शुक्रवार सुबह तक एफआइआर में दायर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था. शुक्रवार की सुबह चुनाव आयोग को डीजी ने पुलिस महानिदेशक से शाम पांच बजे तक रिपोर्ट मांगी थी कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी एफआइआर में जिन लोगों के नाम शामिल किये गये थे, उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया. चुनाव आयोग की सख्ती के बाद जिला पुलिस तत्पर हुई व मंत्री के दामाद सहित अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

घटना नयी नहीं : इससे पहले उत्तर 24 परगना के हाबरा में स्थानीय विधायक द्वारा बीडीओ को धमकाने का मामला सामना आया था. चुनाव आयोग ने विधायक का पक्ष लेने के आरोप में जिलाधिकारी संजय बंसल को चुनाव डय़ूटी से हटाने का निर्देश दिया था.

क्या है मामला
गुरुवार को दो चुनावकर्मियों को उस समय पिटाई कर दी गयी थी, जब वे तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बाइक रैली की वीडियोग्राफी कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें