मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. गर्मी की मौसम शुरू होते ही आग लगने का मामला हर रोज सामने आ रहा है. यूपी के अलग-अलग हिस्सों में आग लग रही है. जिससे भारी नुकसान भी हो रहा है. इस बीच यूपी के मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां सुजड़ू गांव में विद्युत विभाग के गोदाम में आग लग गई है. आग लगने से करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख गया है. तेज हवाओं के कारण आग और भी ज्यादा बढ़ गई. हालांकि दमकल की गाड़ियों ने चार घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिए.
दरअसल बुधवार को मुजफ्फरनगर के सुजड़ू गांव में विद्युत विभाग के गोदाम आग लग गई. गोताम पर करोड़ों रुपये के तार, ट्रांसफार्मर अन्य विद्युत उपकरण रखे हुए थे. बताया जा रहा है पास में ही ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी के कारण गोदाम आग लग गई. कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. सूचना मिलते ही मौके पर विद्युत निगम की पश्चिमांचल एमडी चेत्रा और जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी पहुंच गए.
Also Read: कुशीनगर जिले में आग का कहर, दो मासूम समेत एक वृद्ध की हुई जलकर मौत, 10 से अधिक लोग झुलसे
विद्युत विभाग के गोदाम में आग लगने से मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग टीम को दी. दमकल अधिकारी आरके यादव ने बताया विभाग की छह गाड़ियां, एक देवबंद और सात गाड़ियां जनपद के विभिन्न फैक्टरी से मंगाई गई थी.गाड़ियों की मदद से पानी की बौछार कर आग को बुझाया गया. फिलहाल आपको बता दें यूपी के कौशाम्बी में अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया है. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें पूरा मामला सैनी थाना के अझुवा अनाज मंडी का है.