उत्तर प्रदेश में IAS अफसरों का तबादला, गौतमबुद्ध नगर-सुल्तानपुर, शामली और जौनपुर को मिले नये डीएम

उत्तर प्रदेश सरकार ने कई आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. अजय चौहान प्रमुख सचिव पीडब्लूडी बनाये गये हैं. नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास कुमार सुहास एलवाई को खेलकूद विभाग का सचिव बनाया गया है.

By अनुज शर्मा | February 27, 2023 9:42 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की शाम को 14 आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. कई जिलों के डीएम हटा दिये गये हैं. एक सप्ताह में यह दूसरा बड़ा फेरबदल है. मनीष कुमार वर्मा को जिलाधिकारी जौनपुर से गौतमबुद्ध नगर, जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है. अनुज कुमार झा को निदेशक, पंचायती राज से डीएम जौनपुर तथा रवीन्द्र सिंह को जिलाधिकारी शामली बनाया गया है. वह अभी तक अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के पद पर थे. डीएम बलिया सौम्या अग्रवाल को बरेली का प्रभारी आयुक्त बनाया गया है.रवीन्द्र कुमार प्रथम को उनके स्थान पर बलिया भेजा गया है. विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग सन्तोष कुमार को सीडीओ महाराजगंज तथा सीडीओ सीतापुर को अक्षत वर्मा सीडीओ प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गयी है.

प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण को औद्योगिक विकास सहित कई जिम्मेदारी

नरेन्द्र भूषण को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग से प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश तथा आइटी एवं इलेक्ट्रनिक्स विभाग बनाया गया है. वहीं राजेश कुमार, स्टाफ आफिसर, मुख्य सचिव, अपर निदेशक (प्रशा), राजस्व व विशिष्ट अभिसूचना निदेशालय, तथा परियोजना निदेशक यूपी एड्स कंट्रोल सोसाइटी को प्रभारी आयुक्त एवं प्रभारी निदेशक, उद्योग, कानपुर, प्रबंध निदेशक, यूपी राज्य वस्त्र निगम , प्रभारी आयुक्त एवं प्रभारी निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग की जिम्मेदारी दी गयी है.

उत्तर प्रदेश में ias अफसरों का तबादला, गौतमबुद्ध नगर-सुल्तानपुर, शामली और जौनपुर को मिले नये डीएम 3
गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई सचिव खेलकूद बने

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई को सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग तथा महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की जिम्मेदारी मिली है. जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता अपर महानिरीक्षक निबंधन का दायित्व निभायेंगे. अभी तक यह जिम्मेदारी निभा रहे प्रमोद कुमार उपाध्याय को निदेशक पंचायती राज की जिम्मेदारी मिली है. पोस्टिंग के लिये प्रतीक्षारत प्रणय सिंह को अपर आयुक्त (प्रशासन) गन्ना बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश में ias अफसरों का तबादला, गौतमबुद्ध नगर-सुल्तानपुर, शामली और जौनपुर को मिले नये डीएम 4

Next Article

Exit mobile version