9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के छह स्थानों पर ड्राई रन शुरू, तीन शहरी और तीन ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा ड्राई रन का अभ्यास

Dry run started at six places in all 75 districts of Uttar Pradesh, practice of dry run being done in three urban and three rural areas : लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन मंगलवार की सुबह शुरू किया गया. प्रदेश के सभी 75 जिलों के छह-छह स्थानों पर ड्राई रन का अभ्यास किया जा रहा है. इनमें तीन शहरी और तीन ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन मंगलवार की सुबह शुरू किया गया. प्रदेश के सभी 75 जिलों के छह-छह स्थानों पर ड्राई रन का अभ्यास किया जा रहा है. इनमें तीन शहरी और तीन ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन सभी 75 जनपदों में छह-छह स्थानों पर किया जा रहा है. इससे हमें तैयारी में अंतराल की पहचान करने और सुधारात्मक कदम उठाने में मदद मिलेगी, ताकि वास्तविक वैक्सीनेशन सुचारू रूप से हो सके.

दो सत्रों में होनेवाले ड्राई रन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गयी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोविड-19 वैक्सीन के ड्राई रन का अभ्यास किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में होनेवाले कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान तैयारियों का जायजा लिया जायेगा. साथ ही इस बात का आकलन किया जायेगा कि कोविड-19 के प्रसार पर रोक के लिए विकसित कोरोना वैक्सीन देने की तैयारियां कैसी हैं.

इसके लिए संभागीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सीरिंज, वैक्सीन, एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन किट समेत अन्य सामग्री नीयत समय पर निश्चित स्थान तक पहुंच जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें