9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी कैबिनेट की तीसरी बैठक आज, पढें आखिर अपने ही मंत्रियों से क्यों नाराज हैं मुख्यमंत्री

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बावजूद योगी सरकार के ज्यादातर मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा अभी तक नहीं दिया है. मंत्रियों के इस व्यवहार से योगी आदित्यनाथ नाराज है. उन्होंने पत्र लिखकर मंत्रियों को बुधवार तक ब्योरा सौंपने का अल्टीमेटम दिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री […]

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बावजूद योगी सरकार के ज्यादातर मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा अभी तक नहीं दिया है. मंत्रियों के इस व्यवहार से योगी आदित्यनाथ नाराज है. उन्होंने पत्र लिखकर मंत्रियों को बुधवार तक ब्योरा सौंपने का अल्टीमेटम दिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री के आदेश के बाद सिर्फ 13 मंत्रियों ने ही अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. इस बात से नाराज मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को लिखे पत्र में कुछ हिदायतें भी दी हैं.

VIDEO : अखिलेश का गंभीर आरोप, धोखा देकर बनी योगी सरकार, BJP के खिलाफ किसी भी गठबंधन को तैयार

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को 5 हजार से ज्यादा का उपहार न लेने की हिदायत दी है. इतना ही नहीं उन्होंने मंत्रियों को बेवजह की दावतों से दूर रहने को कहा है. मुख्‍यमंत्री ने पत्र के माध्यम से सभी मंत्रियों को शासकीय दौरे में निजी आवास या फिर सर्किट हाउस में ठहरने के साथ किसी भी आडम्बर से बचने को कहा है. योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों से हर साल 31 मार्च तक परिसंपत्तियों का ब्योरा देने को भी कहा है.

‘ट्रिपल तलाक’ और कॉमन सिविल कोड पर योगी आदित्यनाथ सख्त, द्रौपदी के चीरहरण से किया तुलना

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी तीसरी कैबिनेट की बैठक मंगलवार को बुलायी है. जानकारी के अनुसार इस कैबिनेट की बैठक में सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट को मंजूरी मिल सकती है. यह रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष रखी जाएगी. अगर इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल जाती है, तो इसके बाद रिपोर्ट को फिर विधानसभा सत्र में रखा जाएगा. आपको बता दें कि सीएजी की रिपोर्ट में अलग-अलग विभागों का ब्योरा होता है.

अपर्णा यादव के बाद अब योगी आदित्यनाथ से मिले शिवपाल यादव, राजनीतिक सरगर्मी तेज

खबर है कि कैबिनेट की बैठक में नई तबादला नीति भी रखी जा सकती है. इसमें पुरानी नीति से कुछ बदलाव किये जा सकते हैं. यदि इस नीति में बदलाव किये गये तो जिले में जमे अफसरों के लिए सीमा पांच साल और मंडल में जमे अफसरों के लिए सात साल हो जाएगी जो क्रमश: छह साल और दस साल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें