भारत में जब भी महिलाओं की सामाजिक स्थिति पर चर्चा होती है, वक्ता ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’ का उदाहरण देने से नहीं चूकते. लेकिन कहना ना होगा कि यह सिर्फ किताबी बातें हैं, क्योंकि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के ताजे आंकड़े तो कुछ और ही कहते हैं. महिलाओं के खिलाफ होने अपराधों में उत्तर प्रदेश का आंकड़ा भी चौंकाने वाला ही है, हालांकि वहां के मुख्यमंत्री यह दावा कर रहे हैं कि उनके प्रदेश में महिलाओं की स्थिति अच्छी है और कानून व्यवस्था में भी काफी सुधार हुआ है.
Advertisement
वर्ष 2015 में देश में 32,328, यूपी में 3025 रेप की घटनाएं : NCRB
भारत में जब भी महिलाओं की सामाजिक स्थिति पर चर्चा होती है, वक्ता ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’ का उदाहरण देने से नहीं चूकते. लेकिन कहना ना होगा कि यह सिर्फ किताबी बातें हैं, क्योंकि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के ताजे आंकड़े तो कुछ और ही कहते हैं. महिलाओं के खिलाफ होने अपराधों में […]
रेप के मामलों में चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश
ब्यूरो द्वारा हाल में जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015 में देश में बलात्कार के कुल 32,328 मामले दर्ज हुए जिनमें से 3025 मामले उत्तर प्रदेश से थे. हालांकि मध्यप्रदेश में बलात्कार की सबसे ज्यादा घटना हुई, जहां यह आंकड़ा 4391 है. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां रेप की 4144 घटनाएं हुईं, तीसरे नंबर पर राजस्थान हैं जहां 3644 और चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां 3025 मामले दर्ज हुए.
शीलभंग करने के इरादे से महिला पर हमला
शीलभंग करने के इरादे से महिलाओं पर हमले की घटना देश में 76871 हुई, जबकि उत्तर प्रदेश में इस तरह के हमले 7885 हुईं. इस तरह के हमले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हुई जहां यह आंकड़ा 11,713, दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है जहां इस तरह की कुछ घटनाएं 8049 हुई, उत्तर प्रदेश इस अपराध की श्रेणी में तीसरे स्थान पर है. वहीं शील भंग करने के इरादे से महिलाओं के अपमान की घटना उत्तर प्रदेश में कम दर्ज हुई है. इस तरह के अपराध की संख्या मात्र 11 है जबकि देश भर में यह अपराध 7167 हुआ.
आईपीसी के तहत यौन अपराध
भारतीय दंड संहिता के अनुसार दर्ज कुल यौन अपराधों की अगर बात करें, तो देश में कुल 1,20,750 अपराध हुए, जिनमें से उत्तर प्रदेश में कुल 11,343 मामले दर्ज हुए. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हुए जहां यह आंकड़ा 16,989, दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश है जहां मध्यप्रदेश है जहां यह आंकड़ा 12,887 है. उत्तर प्रदेश ऐसे अपराधों के मामले में तीसरे स्थान पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement