लखनऊ : राजनेताओं का प्रशस्ति गान करने का चलन कोई नया नहीं है. ऐसा पहले भी हो चुका है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर ‘लालू चालीसा’ और बसपा प्रमुख मायावती पर ‘माया पुराण’ इसकेउदाहरण हैं. अब उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान मान कर पूजा की जा रही है. यही नहीं, योगी आदित्यनाथ का यह भक्त योगी चालीसा का पाठ भी रोजाना करता है.जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे गोंडा जनपद के उमरी बेगमगंज निवासी सोनू ठाकुर वर्ष 2007 से ही योगी आदित्यनाथ को भगवान मान कर पूजा करता आ रहा है.
ठाकुर की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात वर्ष 2007 में ही हुई थी. योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद वह इतना प्रभावित हुआ कि उन्हें भगवान मान कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी. वह आदित्यनाथ का इतना दीवाना है कि उसने योगी चालीसा ही रच डाली. सोनू ठाकुर के साथ उसके सहयोगी भी योगी आदित्यनाथ की आरती करते हैं. योगी से प्रेरित सोनू ठाकुर सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी भाग लेता है. वह अपने सहयोगियों के साथ सफाई अभियान, गौ सेवा आदि भी पूरे लगन के साथ करता है. योगी आदित्यनाथ से प्रेरित सोनू का कहना है कि अब वह पूरा जीवन योगी के बताये रास्ते पर ही चलेगा.