लखनऊ : राज्य में 48 घंटे में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर की 15 घटनाएं हुईं, जिनमें 25 हजार का एक इनामी अपराधी मारा गया, जबकि कई इनामी सहित 25 अपराधी पकड़े गये. इन एनकाउंटर को लेकर यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि इस सरकार में किसी अपराधी को संरक्षण नहीं है, जो अपराधी है, जो दोषी है, वह मरेगा. मतलब जो अपराधी की श्रेणी में आएगा उस पर कानून पूरा काम करेगा और कोई उसको संरक्षण नहीं देगा.
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पुलिस की अपराधियों से एनकाउंटर ये घटनाएं राज्य के ग्यारह जिलों नोएडा, शामली, कानपुर, सहारनपुर, लखनऊ, बागपत, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़ और मेरठ में हुईं. इन मुठभेड़ के दौरान काफी संख्या में देशी पिस्तौल, कारतूस, कारबाईन, मोटरसाइकिल, कार और अपराधियों द्वारा लूटी गयी नकद बरामद की गयी. मुठभेड़ की सबसे अधिक घटनाएं बुलंदशहर और शामली में हुईं, जहां से क्रमश: चार और छह अपराधी गिरफ्तार किये गये. बुलंदशहर पकड़े गये तीन अपराधियों के सिर पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
डीजीपी कार्यालय के मुताबिक राज्य में 2017 में 895 एनकाउंटर हुए, जिनमें 26 अपराधियों को मार गिराया गया, जबकि 196 अन्य घायल हुए. इनमें 359 एनकाउंटर मेरठ जोन में हुए. इनमें 17 अपराधी मारे गये. मेरठ के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फनगर, शामली, बागपत और बिजनौर जिले में एनकाउंटर हुए. मारे गये अपराधियों में 50 हजार और एक लाख के इनामी अपराधी भी थे. मार्च 2017 में नयी सरकार के गठन के बाद एनकाउंटर के मामले बढ़े. 1,680 इनामी सहित 2,186 अपराधी गिरफ्तार किये गये. 123 गैंगस्टरों की 123 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी.
Kisi apraadhi ko sanrakshan nahi hai iss sarkar mein, jo apraadhi hai, jo doshi hai, vo marega. Matlab jo apraadh ki shreni mein aaega uspe kanoon pura kaam karega aur koi usko sanrakshan nahi dega: Swatantra Dev Singh, #UttarPradesh Minister pic.twitter.com/TcSRDHrMej
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 4, 2018