8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी के दिये चार थानाध्यक्षों समेत 6 के निलंबन के आदेश, जिलाधिकारियों को भी दी चेतावनी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन रोकने में लापरवाही बरतने पर चार थानाध्यक्षों तथा दो खनन निरीक्षकों को निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने गोंडा के कर्नलगंज थानाध्यक्ष सदानंद, उमरी बेगमगंज के थानाध्यक्ष […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन रोकने में लापरवाही बरतने पर चार थानाध्यक्षों तथा दो खनन निरीक्षकों को निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने गोंडा के कर्नलगंज थानाध्यक्ष सदानंद, उमरी बेगमगंज के थानाध्यक्ष मनोज राय, नवाबगंज के थानाध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव तथा मऊ के सरायलखन्सी के थानाध्यक्ष सुनील चंद्र तिवारी एवं मऊ के खनन निरीक्षक वशिष्ठ यादव तथा गोंडा के खनन निरीक्षक जितेंद्र सिंह को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गोंडा के जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह एवं मऊ के जिलाधिकारी ऋषिरेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह को अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण नहीं करने पर चेतावनी दी है. प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने गोंडा की कर्नलगंज तहसील के उप जिलाधिकारी नन्हेलाल एवं क्षेत्राधिकारी कृष्ण चंद्र सिंह तथा तहसील तरबगंज के उप जिलाधिकारी अमरेश मौर्या एवं क्षेत्राधिकारी ब्रह्म सिंह तथा मऊ की सदर तहसील के उप जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी राजकुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें