UP PCS Prelims 2021: यूपी पीसीएस परीक्षा पर छाया संकट, कोरोना के कारण एक्जाम हुए स्थगित, जल्द होगी नए डेट्स की अनाउंसमेंट

UP PCS Prelims 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. पीसीएस के लिए प्रारंभिक परीक्षा 13 जून से आयोजित होने वाली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2021 4:53 PM

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. पीसीएस के लिए प्रारंभिक परीक्षा 13 जून से आयोजित होने वाली थी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इसकी आधिकारिक सूचना मिल सकती है. परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. उत्‍तर प्रदेश प्रवर अधीनस्‍थ सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा 13 जून को आयोजित की जानी थी. परीक्षा की नई डेट्स जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी की जाएगी.

आयोग ने अभी इन एग्‍जाम के लिए नई डेट की घोषणा नहीं की है. नोटिस में कहा गया है कि नई डेट की जानकारी बाद में जारी की जाएगी. आयोग महामारी की स्थिति की की समीक्षा के बाद नई एग्‍जाम डेट्स पर फैसला लेगा.

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, “संयुक्त राज्य ऊपरी अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की परीक्षा आमतौर पर पीसीएस प्री -2021 के साथ-साथ सहायक वन संरक्षक या रेंज वन अधिकारी आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2021 के रूप में जाना जाता है. गवर्नमेंट इंटर कॉलेजों में लेक्चरर के लिए प्रारंभिक परीक्षा के अलावा अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव परीक्षा स्थगित करते हुए कहते हैं, “अब तक सरकारी कॉलेजों में व्याख्यान के साथ-साथ पीसीएस, एसीएफ / आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि स्थिति सामान्य होने पर महामारी और ताज़ा तारीखों की घोषणा की जाएगी. “

13 जिलों में आयोजित की जानी थी पीसीएस (प्रीलिम्स)

पीसीएस (प्रीलिम्स) परीक्षा 13 जून से राज्य के 23 जिलों में आयोजित की जानी थी. यह परीक्षा आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, गाजियाबाद, गोरखपुर, गौतम बौद्ध नगर, जौनपुर, झाँसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, शाहजहाँपुर, सीतापुर और वाराणसी में आयोजित होने वाली थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते मौजूदा हालात को देखते हुए उम्मीदवार परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version