शराब की कड़वाहट गायब, बदबू भी आउट! पाचन भी मजबूत… बस ये चीज मिला दें, कमाल हो जाएगा!
Alcohol Drinking Tips: शराब पीने समय उसकी कड़वाहट, बदबू और हैंगओवर से परेशान हैं तो आपको पीना का तरीका चेंज करना होगा. क्योंकि शराब में नींबू और थोड़ा नमक मिलाने से स्वाद बेहतर होता है, बदबू भी कम होती है. इसके अलावा अगली सुबह होने वाली थकान व सिरदर्द जैसी दिक्कतें घटती हैं. जानें यह मिश्रण कैसे काम करता है और क्या फायदे देता है.
Alcohol Drinking Tips: शराब पीने वालों में अक्सर ये चर्चा तेज होती है कि शराब में क्या चीज मिलाएं जिससे कि हैंगओवर कम होने के साथ कड़वाहट को कम करें. न सिर्फ कड़वाहट कम हो बल्कि सांसों की बदबू कम हो. इसके लिए लोग शराब पीने के बाद नींबू पानी का सेवन करते हैं. लेकिन यह तुरंत असर नहीं करता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि शराब में ऐसा क्या चीज मिला लिया जाए जिससे कि इन सारी परेशानियों से छुटकारा मिले. आज हम इस लेख में इसी चीज को बताएंगे.
नींबू और नमक का मिश्रण हैंगओवर ठीक करने के साथ स्वाद भी बेहतर करता है
दरअसल कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि शराब के साथ अगर नींबू का रस और थोड़ा सा नमक से न सिर्फ इसका स्वाद बेहतर होता है, बल्कि हैंगओवर भी काफी हद तक कम हो सकता है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शराब में मौजूद कड़वाहट और तेजपन को कम करने में नींबू मदद करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि नींबू मिलाने से पीने का स्वाद न सिर्फ थोड़ा सॉफ्ट हो जाता है बल्कि पीने में स्मूद लगता है. वहीं, दो चुटकी नमक शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स बनाए रखने में मदद करते हैं.
पेट को हल्का रखने भी मदद करता है नींबू और नमक का मिश्रण
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि नींबू और नमक का यह संयोजन पेट को हल्का रखने में मदद करता है. इसके अलावा ये पाचन तंत्र को भी बेहतर करता है. साथ ही साथ ये भी दावा किया गया है कि इस मिश्रण से अगली सुबह होने वाली भारी सिरदर्द, प्यास और कमजोरी जैसी दिक्कतें, जिन्हें आमतौर पर हैंगओवर कहा जाता है, उनमें कमी आ सकती है.
शराब का असर धीरे धीरे होता है
कुछ लोग मानना है कि नींबू-नमक मिलाने से शराब का असर धीरे-धीरे चढ़ता है, जिससे अचानक भारीपन नहीं महसूस होता. वहीं, पीने के बाद आने वाली सांस की बदबू भी नींबू की वजह से काफी हद तक कम हो सकती है. हालांकि यह किसी मेडिकल रिपोर्ट द्वारा प्रमाणित नहीं हैं, लेकिन फिर भी लोग इस तरह का एक्सपेरिमेंट अक्सर करते हैं.
Also Read: Latest Bracelet Designs for Women: देखें सिम्पल और स्टाइलिश ब्रैसलेट डिजाइन जो हर लुक पर जचेंगे
Disclaimer: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी और सार्वजनिक रिपोर्ट्स पर आधारित है. इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार से शराब के सेवन को प्रोत्साहित करना नहीं है. कोई भी नुस्खा अपनाने से पहले विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह अवश्य लें. प्रभात खबर इस लेख में छपी रिपोर्ट की पुष्टि नहीं करता है.
