रोहित-कोहली की सैलरी से 2-2 करोड़ की कटौती करेगा BCCI, शुभमन गिल को मिलेगा अप्रेजल
Rohit-Kohli: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2024 से 2025 के बीच टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट दोनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. रोहित अब किसी फॉर्मेट में कप्तान भी नहीं है. हालांकि दोनों अब तक बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस ग्रेड में बने हुए हैं. अब बीसीसीआई दोनों के ग्रेड घटाने की तैयारी में है, जिससे उनकी सैलरी में भी कटौती होगी. वहीं, टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को प्रमोट किए जाने की तैयारी है, जो मौजूदा समय में ए ग्रेड में हैं.
Rohit-Kohli: टीम इंडिया के दो सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर 22 दिसंबर को बीसीसीआई की सर्वोच्च परिषद की वार्षिक आम बैठक में चर्चा होगी. घरेलू क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों के अनुबंध भी एजेंडा में शामिल होंगे. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 31वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएगी, जहां बीसीसीआई के अधिकारी कोहली और रोहित के अनुबंधों पर निर्णय लेंगे. पिछले एक साल में दोनों वरिष्ठ बल्लेबाजों ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वे केवल वनडे खेलते हैं. गिल को टेस्ट और वनडे का कप्तान बनाया गया है, इसलिए उनका ग्रेड बढ़ाया जाएगा और उनका वेतन भी बढ़ जाएगा. BCCI can deduct 2 crore each from Rohit and Kohli salaries Shubman Gill receive Appraisal
रोहित और कोहली के ग्रेड में होगा बदलाव
2024-25 के सीजन (1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025) में, भारत की पिछले साल जून में टी20 विश्व कप जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बावजूद, रोहित और कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के साथ ए+ ग्रेड में बने हुए हैं. यह देखना बाकी है कि कोहली और रोहित आगामी सीजन में भी ए+ ग्रेड में बने रहेंगे या नहीं, या उन्हें ए श्रेणी में डाल दिया जाएगा. ए श्रेणी में आने पर उनके वेतन में 2 करोड़ रुपये की कटौती होगी. वर्तमान में वार्षिक वेतन ए प्लस ग्रेड के लिए 7 करोड़ रुपये, ए ग्रेड के लिए 5 करोड़ रुपये, बी ग्रेड के लिए 3 करोड़ रुपये और सी ग्रेड के लिए 1 करोड़ रुपये सालाना है.
शुभमन गिल को ए+ ग्रेड मिलने की पूरी संभावना
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को ए प्लस ग्रेड में प्रमोट किया जाएगा. उनके साथ ही वरिष्ठ ऑलराउंडर जडेजा, जिन्हें पिछले टेस्ट दौरे के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया था और बुमराह को भी प्रमोशन मिल सकता है. गिल इस वक्त ए ग्रेड में हैं. बैठक में कई अतिरिक्त मुद्दों पर भी चर्चा होगी, जिनमें अंपायरों और मैच रेफरी के वेतन ढांचे में प्रस्तावित संशोधन के साथ-साथ बोर्ड के डिजिटल प्लेटफॉर्म से संबंधित अपडेट भी शामिल हैं. बीसीसीआई में हुए प्रशासनिक फेरबदल के बाद सर्वोच्च परिषद की यह पहली वार्षिक आम बैठक होगी.
सितंबर में मिथुन मन्हास ने अध्यक्ष का पदभार संभाला, रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष बने, देवजीत सैकिया सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया. हाल ही में हुए बोर्ड चुनावों में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह भी कॉउंसेलर के रूप में सर्वोच्च परिषद में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें…
रातोंरात नहीं हुआ फैसला, 2023 में ही शुभमन गिल को कप्तान बनाने का BCCI ने कर लिया था फैसला
IPL Auction में इकलौता एसोसिएट खिलाड़ी, कौन हैं मलेशिया के ऑलराउंडर वीरनदीप सिंह
