रोहित भाई डांटते नहीं तो अजीब सी बेचैनी होती है, यशस्वी जायसवाल के मन में है कितना सम्मान

Yashasvi Jaiswal vs Rohit Sharma: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने विशाखापत्तनम में अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मिलकर भारत की दक्षिण अफ्रीका पर 9 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. अब जायसवाल ने अपने शतक का श्रेय रोहित और कोहली को दिया और बताया कि दोनों का मैदान पर होता कितना महत्वपूर्ण होता है.

By AmleshNandan Sinha | December 11, 2025 4:52 PM

Yashasvi Jaiswal vs Rohit Sharma: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल को मौका मिला, लेकिन पहले दो मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. हालांकि, आखिरी मुकाबले में जायसवाल ने अपना पहला वनडे शतक लगाया. विशाखापत्तनम में लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने शानदार पारी खेलकर शतक बनाया और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर नौ विकेट की बड़ी जीत में अहम योगदान दिया. जायसवाल ने इस शतक का श्रेय रोहित और कोहली को देने में कोई परहेज नहीं किया. अपने करियर के दौरान जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाई है और बतौर ओपनर उन्होंने अपने मुंबई के सीनियर साथी के मार्गदर्शन में ही क्रिकेट खेला है. If Rohit bhai does not scold me I feel a strange kind of restlessness Yashasvi Jaiswal said

रोहित भाई की डांट में होता है प्यार-दुलार

इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच एक अनोखी समझ है. रोहित को आमतौर पर एक शांत और सहज व्यक्तित्व वाला माना जाता है, लेकिन उनमें एक गंभीरता भी है जो तब सामने आती है जब वे टीम के युवा खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करवाने की कोशिश करते हैं. एजेंडा आज तक के कार्यक्रम में बोलते हुए, जायसवाल ने खुलासा किया कि रोहित का व्यक्तित्व एक नेता और एक ओपनिंग पार्टनर के रूप में कितना अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है. जायसवाल ने कहा, ‘जब भी रोहित भाई हमें डांटते हैं, तो उसमें बहुत सारा प्यार और दुलार मिला होता है.’

रोहित-कोहली का मैदान पर होना टीम को देता है ताकत

जायसवाल ने बताया, ‘दरअसल, अगर रोहित भाई डांट नहीं रहे होते, तो मन में एक बेचैनी सी रहती है कि आखिर हुआ क्या, वो क्यों नहीं डांट रहे. क्या उन्हें मेरी किसी हरकत पर बुरा लगा?’ रोहित का हंसमुख स्वभाव उस खिलाड़ी के बारे में इस धारणा से मेल खाता है जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने शुरुआती वर्षों में पूर्व भारतीय कप्तान के साथ यह रिश्ता बनाया था. रोहित के कप्तानी छोड़ने के बाद भी, वह भारतीय क्रिकेट टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपना रुतबा बनाए हुए हैं. वह मैदान पर होते हैं तो साथी खिलाड़ियों को लगातार कुछ न कुछ बताते रहते हैं.

युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं विराट कोहली

विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही है. भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी होने के नाते, इन खिलाड़ियों पर टीम के युवा सदस्यों का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी भी आती है. भारतीय बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष तीन बल्लेबाजों के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका स्पष्ट रूप से दिखाई देती है और जायसवाल ने बताया कि विशाखापत्तनम में अपने शानदार शतक के साथ मिली सफलता में उनका मार्गदर्शन और समर्थन कितना महत्वपूर्ण था. जायसवाल ने कहा, ‘अगर वो टीम में हों तो हम सब निश्चिंत हो जाते हैं. जब मैं तीसरा वनडे खेल रहा था, तब रोहित भाई ने मुझसे कहा कि आराम करो, शांत रहो और समय लो क्योंकि वो जोखिम उठाएंगे. ऐसा कितने लोग करेंगे.’

जायसवाल ने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इसी तरह, विराट पाजी ने मुझे छोटे-छोटे लक्ष्य दिए और कहा कि हमें खुद ही जीत हासिल करनी होगी.’ वनडे टीम में जयसवाल को रोहित शर्मा और नये कप्तान शुभमन गिल के बाद बैकअप ओपनर के तौर पर देखा जाता है. हालांकि, पहला मील का पत्थर हासिल करने के बाद, उन्होंने भारत को भविष्य की तैयारियों में काफी आत्मविश्वास दिया है.

ये भी पढ़ें…

रातोंरात नहीं हुआ फैसला, 2023 में ही शुभमन गिल को कप्तान बनाने का BCCI ने कर लिया था फैसला

IPL Auction में इकलौता एसोसिएट खिलाड़ी, कौन हैं मलेशिया के ऑलराउंडर वीरनदीप सिंह