Sitapur Road Accident: सीतापुर में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बोलेरो और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
धन्नीपुरवा-मोल्हेपुर गांव के पास हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर धन्नीपुरवा-मोल्हेपुर गांव के पास बोलेरो और कार की भिड़त में चार लोगों की मौत हो गई. दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गई है. उन्हें काटकर शव निकाले जा रहे हैं. पुलिस के साथ ही ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
शवों की पहचान नहीं हो सकी है
पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. घायल कोई भी नहीं है. शवों की पहचान नहीं हो सकी है.
सड़क हादसे से यातायात बाधित
घटना स्थल पर भीड़ जमा होने से यातायात बाधित हो गया है. बोलेरो और कार भी सड़क पर ही हैं, जिसे हटाने का काम किया जा रहा है.
Posted By: Achyut Kumar