27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

श्मशान घाट हादसाः समीर, शादाब और तनवीर की समझदारी से बची इतने लोगों की जान

muradnagar shamshan hadsa : इतना बड़ा हादसा...जब तमाम लोग पुलिस या दूसरी मदद आने का इंतजार करते हैं वहीं समीर, शादाब और तनवीर ऐसे थे कि वह तुरंत बचाव में जुट गए. उनकी इस कोशिश ने चार लोगों की जान बचा ली. हां, इससे एक बात और हुई कि दूसरे लोगों को बचाव कार्य में जुटने की प्रेरणा मिली और पुलिस के आने से पहले ही कई लोग मलबे से निकाले जा चुके थे.

मुरादनगर (यूपी) : इतना बड़ा हादसा…जब तमाम लोग पुलिस या दूसरी मदद आने का इंतजार करते हैं वहीं समीर, शादाब और तनवीर ऐसे थे कि वह तुरंत बचाव में जुट गए. उनकी इस कोशिश ने चार लोगों की जान बचा ली. हां, इससे एक बात और हुई कि दूसरे लोगों को बचाव कार्य में जुटने की प्रेरणा मिली और पुलिस के आने से पहले ही कई लोग मलबे से निकाले जा चुके थे.

मोहम्मद समीर ने बताया कि वह श्मशान के पास ही काम कर रहे थे, छत गिरने की आवाज आई तो वह उधर दौड़ पड़े. देखा कि लोग मलबे नीचे दबे हुए हैं तो उन्होंने शोर मचाया और अन्य लोगों को बुलाया. वह खुद भी हथौड़ी और छैनी लेकर दौड़े. उनके साथ मोहम्मद तनवीर व शादाब भी आ गए. समीर बताते हैं कि जब तक वहां भीड़ जुटती तब तक वे तीनों चार लोगों को जिंदा निकाल चुके थे. बाद में कई मृत लोगों के शव को भी निकाले.

मोहम्मद तनवीर ने बताया कि पहले समझ में नहीं आ रहा था कि करना क्या है, लेकिन ऊपर वाला हिम्मत देता गया और हम लोगों को बाहर निकालते रहे. समीर और तनवीर कहते हैं कि उस समय ऊपर वाले ने अलग हिम्मत दी, जिसके दम पर हथौड़ी चला रहे थे. नीचे सन्नाटा था और ऊपर भगदड़ मची थी. सभी अपने-अपने तरीके से मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए प्रयास कर रहे थे.

Also Read: विकीलीक्स के संस्थापक Julian Assange को अमेरिका प्रत्यर्पित नहीं किया जाना चाहिए : कोर्ट

पुलिस-प्रशासन के आने से पहले कई लोगों को बाहर निकाला जा चुका था. शादाब ने बताया कि खून देखकर मन विचलित हो रहा था, दिल रो रहा था. कोशिश थी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाकर अस्पताल तक पहुंचा दें.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें