Bikru Kand: कानपुर के चौबेपुर थाना अंतर्गत 2-3 जुलाई 2020 को बिकरु गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम गैंगस्टर विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मे मिलकर डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि की बाद में हुए इस कांड से गुस्साए अधिकारियों ने विकास समेत उसके 6 गुर्गों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.
विकास और उसके रिश्तेदार की संपत्ति होगी कुर्क
बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे व उसके रिश्तेदारों की लखनऊ स्थित संपत्तियां भी सील करके कुर्क की जाएंगी.इसके लिए डीएम विशाख जी ने लखनऊ जिलाधिकारी को पत्र भेजा है.इसमें अपराधी की संपत्ति को कुर्क करने का हवाला दिया गया है. इससे पहले कानपुर व कानपुर देहात की संपत्ति कुर्क करके सील की जा चुकी है.
तत्कालीन डीएम के आदेश पर 12 संपति हुई कुर्क
कानपुर की तत्तकालीन/पूर्व डीएम नेहा शर्मा ने चौबेपुर थाने की रिपोर्ट पर विकास दुबे की संपत्तियों को कुर्क करके सील करने का आदेश दिया था.जिस पर लगातार कार्रवाई हो रही है.कानपुर में करीब 12 संपत्तियां सील की जा चुकी हैं. सिर्फ एक मतैयापुरवा की संपत्ति बची है.उसका मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. वही कानपुर देहात की संपत्तियां भी सील हो चुकी हैं.अभी सिर्फ लखनऊ की संपत्ति कुर्क होने को बची हुई है लखनऊ की संपत्ति के लिए रिव्यु करने के बाद डीएम ने पूरी जानकारी हासिल की है. बता दें कि विकास दुबे, उसकी पत्नी रिचा दुबे समेत अन्य रिश्तेदारों की संपत्तियां कानपुर, लखनऊ और कानपुर देहात में हैं.