27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gorakhpur News: सीएम सिटी में दिनदहाड़े महिला की हत्या के बाद जागी पुलिस, परिवार से मिलने पहुंचे एडीजी

सीएम सिटी में दिनदहाड़े घर में घुसकर सोमवार को महिला की हत्या कर दी गई. मंगलवार को एडीजी मृतक महिला के घर पहुंचे और परिवार वालों से घटना की जानकारी ली.

Gorakhpur News: सीएम सिटी गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिधुआपार गांव में दिनदहाड़े एक घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी गई थी. जिस महिला की हत्या की गई, उसका नाम पुष्पा देवी था. पुष्पा के पति की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है. पुष्पा और उनके पति पूरे परिवार के साथ थाईलैंड में रहते थे. पति की मौत के बाद 2017 से पुष्पा गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिधुआपार गांव में रह रही थी.

पुष्पा के तीन बच्चे हैं. सोमवार को पुष्पा की घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई थी. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में प्रदेश में सुशासन की बात बता रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर के ही बड़हलगंज में एक महिला की घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.

Also Read: Gorakhpur News: CM योगी कर रहे थे बूथ सम्मेलन, गोरखपुर में बदमाशों ने महिला को गोलियों से किया छलनी

सोमवार से एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहे बाइक सवार तीन संदिग्धों को हत्यारा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुबह तकरीबन 11 बजे के आसपास पुष्पा अपने घर में थी. उसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश घर आए. एक व्यक्ति बाइक पर बैठा रहा जबकि दो व्यक्ति घर में घुस गए.

Also Read: Gorakhpur News: सीएम सिटी में ‘बहन जी’ को झटका, सहनजवा नगर पंचायत अध्यक्ष ने थामा BJP का दामन

घर के अंदर आए दोनों व्यक्तियों के हाथ में मिठाई, सेब और केले थे. वह इन्हें पुष्पा को देने लगे. जब पुष्पा ने इसे लेने से मना किया और कहा कि वह उन लोगों को नहीं पहचान रही हैं. वो अपने चेहरे के मास्क हटाए… इतने में पीछे खड़े व्यक्ति ने पुष्पा के ऊपर गोली चला दी. गोली पुष्पा के कान के पास लगी और पुष्पा की तत्काल मृत्यु हो गई.

गोली की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग पुष्पा के घर की तरफ पहुंचे लेकिन अपराधी असलहा लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना के बाद मंगलवार को एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार पीड़ित परिवार के पास पहुंचे. एडीजी ने परिवार वालों से उनका हाल जाना, जिस पर मृतक पुष्पा की बेटी ने एडीजी से मां के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की.

Also Read: Gorakhpur News: गोला में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक बुजुर्ग की मौत

पुष्पा के पति थाईलैंड में रहकर बिजनेस करते थे. पुष्पा भी अपने बच्चों के साथ थाईलैंड रहती थी. पति की मौत हो जाने के बाद 2017 में वह गोरखपुर आई थी. पुष्पा और उनके बच्चों के पास थाई नागरिकता है. पुष्पा की गोली मारकर हत्या करने के बाद अब उसके तीनों बच्चे अनाथ हो गए हैं.

(रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें