Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC) की पांच सीटों के चुनाव का नामांकन 5 जनवरी यानी आज से शुरू हो गया है. प्रत्याशी नामांकन 12 जनवरी तक करा सकेंगे. यह नामांकन बरेली मंडलायुक्त (कमिश्नर) कार्यालय में होंगे. मगर, मतदान 30 जनवरी को हैं. बरेली और मुरादाबाद मंडल के 245 बूथों पर 30 जनवरी को मतदान और दो फरवरी को काउंटिंग होगी.
सपा पहले ही कर चुकी है टिकट का ऐलान
सपा, बरेली और मुरादाबाद एमएलसी सीट से प्रत्याशी की घोषणा काफी पहले कर चुकी है. यहां से एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह यादव को टिकट दिया गया है. हालांकि, इस सीट से भाजपा के एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त हैं. मगर, भाजपा ने उनका टिकट फाइनल नहीं किया है.
जुलूस पर प्रतिबंध, सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्तावक की एंट्री
गुरुवार को चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. इसके बाद मंडलायुक्त न्यायालय में नामांकन होंगे. दोनों गेट पर पुलिस की बेरिकेटिंग है. नामांकन पत्र लेने के दौरान प्रत्याशी और प्रस्तावक को एंट्री है, लेकिन जुलूस पर पाबंदी है.
12 फरवरी को खत्म होगा कार्यकाल
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के तीन स्नातक खंड और 2 खंड शिक्षक विधान परिषद का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है. इससे पहले ही चुनाव का ऐलान किया गया है, जिससे निर्धारित समय पर चुनाव संपन्न हो सके. 05 एमएलसी सीट के लिए नामांकन 12 जनवरी तक दाखिल किए जाएंगे. मगर, 16 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.
एमएलसी चुनाव की मतगणना 2 फरवरी को होगी
एमएलसी चुनाव की मतगणना 02 फरवरी को होगी. इसमें गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक क्षेत्र के अरूण पाठक, बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के जयपाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र के सुरेश कुमार त्रिपाठी और कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र के राजबहादुर सिंह चंदेल शामिल हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली