28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP: BSP ने लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई खास रणनीति, BJP को मात देने के लिए बसपा चलाएगी विशेष सदस्यता अभियान

Bareilly News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. पार्टी ने प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में 75-75 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

Bareilly News: बसपा (BSP) के स्टेट कोऑर्डिनेटर पूर्व मंत्री राज कुमार गौतम और पूर्व एमएलसी नौशाद अली ने बरेली मंडल के कार्यालय पर मंडलीय बैठक की. उन्होंने बैठक में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीट जीतने का प्लान तैयार किया. स्टेट कोऑर्डिनेटर और पूर्व मंत्री नौशाद अली ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हर विधानसभा में विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.

हर विधानसभा में 75-75 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

उन्होंने बताया कि, इस अभियान के तहत पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ता भी सदस्यता अभियान में सदस्य बनाएंगे. हर विधानसभा में 75-75 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. वेस्ट यूपी के प्रभारी एवं नगीना लोकसभा से सांसद गिरीश चंद जाटव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बसपा का वोट कम नहीं हुआ है. कार्यकर्ताओं से कहा कि मेहनत करने की जरूरत है.

2024 में जनता ने किया है बदलाव का फैसला- सांसद

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सियासी दलों ने चुनाव को सांप्रदायिक बना दिया था. इसीलिए यूपी में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनी है. प्रदेश की जनता काफी दुखी है, लेकिन 2024 में जनता ने बदलाव का फैसला कर लिया है. जोनल कोआर्डिनेटर यशपाल सिंह, लक्ष्मी नारायण सागर, जयपाल सिंह ने बसपा की नीतियों को जनता के बीच रखने की बात कही. कहा कि, बसपा की सरकार में हर वर्ग खुश था. मगर, अब हर वर्ग परेशान है.

मंडल कोऑर्डिनेटर राजेश सागर और जगदीश प्रसाद ने जनता के बीच कैडर कैम्प लगाने की बात कही.उन्होंने कहा कि सरकार आरक्षण को निजीकरण कर छीन रही है.युवाओं में बेरोजगारी बढ़ रही है.कोआर्डिनेटर ने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की.इस दौरान मंडल भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

दरगाह आला हजरत पर की चादरपोशी

बसपा के वेस्ट यूपी कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व एमएलसी नौशाद अली ने दरगाह आला हजरत पर चादरपोशी कर मुल्क के अमन को दुआएं की.इसके साथ ही दरगाह के प्रमुख लोगों से मुलाकात की सियासी हालातों पर चर्चा की.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें