28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aligarh News: हर स्टूडेंट के प्रैक्टिकल की हो रही रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी कैमरे के जरिये की जा रही निगरानी

इस बार स्वकेंद्र पर यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल न होकर लिखित परीक्षा केंद्रों पर कराए जा रहे हैं. प्रैक्टिकल केंद्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. साथ ही हर स्टूडेंट का प्रैक्टिकल रिकॉर्ड किया जा रहा है.

Aligarh News: यूपी बोर्ड के 28 अप्रैल से शुरू हुए प्रैक्टिकल 4 मई तक होंगे. अलीगढ़ में 119 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी समेत हर स्टूडेंट के प्रैक्टिकल की रिकॉर्डिंग की जा रही है.

हर स्टूडेंट का प्रैक्टिकल हो रहा रिकॉर्ड

इस बार स्वकेंद्र पर यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल न होकर लिखित परीक्षा केंद्रों पर कराए जा रहे हैं. प्रैक्टिकल केंद्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. साथ ही हर स्टूडेंट का प्रैक्टिकल रिकॉर्ड किया जा रहा है. हर प्रयोगात्मक परीक्षा व विद्यार्थी की रिकार्डिंग सुरक्षित रखना प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी है. जरूरत पड़ने पर रिकार्डिंग मांगे जाने पर बोर्ड के कार्यालय भेजी जाएगी.

Also Read: UP Board exam 2022: अलीगढ़ में 119 केंद्रों पर 28 अप्रैल से होंगे प्रैक्टिकल, 11 नए केंद्र और बने
इन नए 11 केंद्रों समेत 119 केंद्रों पर चल रहे प्रैक्टिकल

डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अलीगढ़ में 119 केंद्रों पर यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल चल रहे हैं. जिले में 11 नए केंद्रों पर भी प्रयोगात्मक परीक्षाएं हो रही हैं. गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज अलीगढ़, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अतरौली, के एंड एसआरएमबी इंटर कॉलेज अतरौली, बरौली इंटर कॉलेज बरौली, स्वामी कृष्णानंद इंटर कॉलेज जलाली, डोरीलाल विद्या निकेतन इंटर कॉलेज गोंडा, लगसमा विद्या निकेतन इंटर कॉलेज मुरवार, लगसमा इंटर कॉलेज गोंडा, सुशीला देवी इंटर कॉलेज गंगीरी, लॉन्ग श्री देवी इंटर कॉलेज अर्राना बझेड़ा, राम श्री देवी स्मारक इंटर कॉलेज जरारा खैर पर भी बोर्ड के प्रैक्टिकल चल रहे हैं.

Also Read: Aligarh News : अयोध्या में श्रीराम मंदिर कब तक बनकर तैयार होगा? चंपत राय ने दिया यह जवाब
वॉइस रिकॉर्डर, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चल रहे प्रैक्टिकल

जिन कॉलेजों में इंटर के प्रैक्टिकल चल रहे हैं, उन कॉलेजों में वॉइस रिकॉर्डर व सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. लैब में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. यह सीसीटीवी कैमरे जिला व राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम से जुड़े हैं.

रिपोर्ट – चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें